भोपाल का ताज महल
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताज़-उल मसाजिद के पीछे स्थित यह खूबसूरत इमारत है ताज महल। इसका नाम राजमहल था लेकिन इसकी वास्तुकला को देख इसका नाम ताजमहल रखा गया। इसे भोपाल की शाहजहां बेगम ने बनवाया था। जिसे बनने में 13 साल लगे थे।3 लाख में बना था ये महल।
1. 13 सालों में बन कर तैयार हुआ ताज महल
भोपाल के ताज महल को बेगम सुल्तान शाहजहां ने अपने रहने के लिए बनाया था। यह महल 13 वर्ष में बनकर तैयार हुआ था। इसका निर्माण सन् 1871 से लेकर 1884 के बीच हुआ था।