Unlock 1 : 15 अगस्त के बाद खुलेंगे स्कूल कॉलेज

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मद्देनजर फैसला

Publish: Jun 08, 2020, 04:45 AM IST

देश में स्कूल और कालेज के खुलने को लेकर सस्पेंस अब खत्म हो गया है । केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने साफ कर दिया कि सब कुछ ठीक रहा तो शिक्षण संस्थाएं 15 अगस्त 2020 के बाद ही खुल सकेंगी । HRD मिनिस्टर रमेश पोखरियाल निशंक ने एक निजी टीवी चैनल के इंटरव्यू के दौरान यह बयान दिया है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद देश के स्कूल और कॉलेज खोले जा सकेंगे। मंत्री ने ये भी साफ किया कि सरकार उससे पहले स्कूलों और कॉलेजों के रूके हुए रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे।

आपको बता दें कि स्कूलों के खुलने को लेकर स्टूडेंट्स और पेरेंट्स में असमंजस की स्थिति थी। गौरतलब है कि दक्षिण कोरिया में लॉकडाउन के बाद 20 मई से दोबारा स्कूल खुले थे। लेकिन इसके बाद कोरोना संक्रमण के मामले लगातर बढ़ने लगे और स्थानीय सरकार को स्कूल-कॉलेज दोबारा बंद करने पड़े थे।
 

सरकार को ये फैसला इसलिए लेना पड़ रहा है क्योंकि देश में लॉकडाउन खुलने के बाद कोरोना के मरीज़ों की तादाद तेज़ी से बढ़ी है। ताज़ा आंकड़ों के अनुसार भारत ने दुनिया के कई कोरोना संक्रमित अंग्रणी देशों को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।कोरोना संक्रमण के मामले में भारत 5 वां सबसे ज्यादा प्रभावित देश बन चुका है। ऐसे में बच्चों और बुजुर्गों को लेकर सरकार की चिंताएं सबसे ज्यादा हैं। क्योंकि ये दोनों वर्गों को कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा बताया जा रहा है।