स्पेन में छह हफ्तों में कोरोना से सबसे कम मौतें
स्पेन में लोग बाल कटाने, बाहर से खाना लाने जैसी गतिविधियों के लिए पहली बार सड़कों पर निकले.

स्पेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कोरोना वायरस से 164 लोगों की मौत होने की पुष्टि की है जो पिछले छह हफ्ते में रोजाना होने वाली मौतों का लगातार दूसरा सबसे कम आंकड़ा है. देश में कोरोना वायरस से अब तक 25,428 लोगों की मौत हो गई है.
ये आंकड़े देश के लिए राहत देने वाले हैं जहां सात हफ्तों से कड़ा लॉकडाउन लागू है और चार चरणों में लगे लॉकडाउन में को राहत दी गई है.
JUST IN: Spain's latest coronavirus daily death toll is the lowest since mid-March
— The Spectator Index (@spectatorindex) May 4, 2020
स्पेन में लोग बाल कटाने, बाहर से खाना लाने जैसी गतिविधियों के लिए पहली बार सड़कों पर निकले.
कई छोटी दुकानें अब भी बंद हैं और व्यवसायी सरकार की तरफ से घोषित स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई संबंधी कड़े आदेशों का पालन करने की तैयारी कर रहे हैं.
Click: 'वुहान लैब से फैला वायरस, सबूत मौजूद'
सार्वजनिक परिवहन में मास्क अनिवार्य है और सरकार 1.4 करोड़ मास्क बड़े परिवहन केंद्रों पर वितरित कर रही है.
देश में राजनीतिक तनाव भी बढ़ रहा है क्योंकि विपक्षी दल संकट से निपटने के तौर-तरीकों को लेकर प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज पर हमलावर हैं.