पीएम नरेंद्र मोदी की आलोचना में ये क्या कह गए बीजेपी सांसद

सुबह की चाय और आपके प्रदेश की सर्द-गर्म खबरें सुनें पंकज शुक्ला के साथ सिर्फ हम समवेत पर

Updated: Nov 09, 2021, 02:59 AM IST

हम समवेत मे आज के 'समाचार सारांश' में सुनिए एमपी के अखबारों में छपी खबरें एक साथ। यहां आपको मिलेगी वो खबरें जो आपके लिए जानना महत्वपूर्ण हैं। सिर्फ एक नज़र में 

बयानों से गरमाई एमपी की सियासत

बीजेपी प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के बयान से एमपी की राजनीति गरमा गई है। उधर खंडवा के नवनिर्वाचित सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल कांग्रेस की आलोचना करने के चक्कर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की  की योजना को शिगूफ़ा बता कर विवाद से घिर गए हैं। 

आदिवासियों के लिए खोला खजाना

उपचुनाव के बाद राज्य सरकार ने आदिवासी जिलों पर फोकस करना प्रारंभ कर दिया है। आदिवासी क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए चार साल पहले आवंटित करोड़ों रुपए लैप्स हो गए हैं।  अब इस राशि को पुनः जारी किया जा रहा है।

हार के जिम्मेदारों पर कार्रवाई करेगी कांग्रेस

उपचुनावों में झटका खा चुकी कांग्रेस में हार पर मंथन शुरू हुआ है। सोमवार दोपहर को प्रभारी सचिवों ने चर्चा की। शाम को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने इनसे फीडबैक लिया। पार्टी ने दोषियों पर कार्रवाई के संकेत दिए हैं।