जम्मू-कश्मीर के बसंतगढ़ में CRPF की बस 200 फीट खाई में गिरी, 3 जवानों की मौत
जम्मू-कश्मीर में गुरूवार को उधमपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बेल (सीआरपीएफ) की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। दरअसल सेना की गाड़ी 200 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में 3 जवानों की जान चली गई

जम्मू-कश्मीर। जिले में गुरूवार को उधमपुर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बेल (सीआरपीएफ) की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। दरअसल सेना की गाड़ी 200 फीट नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में 3 जवानों की जान चली गई। वहीं 15 से अधिक जवानों के घायल होने की सूचना है। स्थानीय प्रशासन सूचना मिलते ही यहां पहुंच गई है और बचाव कार्य में लग गई है। वहीं 5 जवान गंभीर रूप से जख्मी हुए है।
यह हादसा जम्मू-कश्मीर के बसंतगढ़ इलाके में सुबह साढ़े 10 बजे हुआ। जहां सीआरपीएफ की बंकर गाड़ी गहरी खाई में जा गिरी। वहीं सेना के अफसरों ने जानकारी दी कि सीआरपीएफ की 187वीं बटालियन बस सीआरपीएफ के एक दल को लेकर जा रही थी। जो सड़क मार्ग से फिसलकर नीचे सीधी ढलान से नीचे खाई में पहुंच गई। बस जम्मू-कश्मीर के कदवा से बसंतगढ़ जा रही थीं।
यह भी पढ़ें: किसानों के हितों के लिए मैं कीमत चुकाने को तैयार, ट्रंप के टैरिफ वॉर के बीच बोले पीएम मोदी
3 शव घटनास्थल से उठाए जा चुके हैं। जबकि कई घायलों को नजदीकी अस्पताल में रेफर किया गया है। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा। उधमपुर में कदवा-बसंतगढ़ में सीआरपीएफ की एक गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई। हादसे में 3 जवानों ने बलिदान दिया। यह सुनकर मन व्यथित है। वाहन में सारपीएफ के कई बहादुर जवान शामिल थे। मैंने अभी-अभी डीसी सलोनी राय से फोन पर बातचीत कर स्थिति का जायजा लिया है। वे घटनास्थल पर है और मुझे व्यक्तिगत रूप से जानकारी दे रही है।