भारतवंशी कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की कैंडिडेट घोषित, राष्ट्रपति चुनाव लड़ने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी

शुक्रवार को बहुमत हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अगले हफ्ते आधिकारिक तौर पर नामांकन स्वीकार करूंगी।

Updated: Aug 03, 2024, 11:03 AM IST

अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव होना है। चुनाव को लेकर यूएस में सरगर्मी बढ़ गई है। अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प के खिलाफ डेमोक्रेटिक पार्टी से भारतीय मूल की कमला हैरिस राष्ट्रपति उम्मीदवार होंगी। उन्हें डेमोक्रेटिक पार्टी के 2350 से ज्यादा डेलीगेट्स का समर्थन मिल गया है।

हालांकि, 6 अगस्त को वोटिंग खत्म होने के बाद ही उनके आधिकारिक तौर पर राष्ट्रपति उम्मीदवार बनने की घोषणा की जाएगी। न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, कमला को चुनाव खत्म होने तक पार्टी के 99% यानी 3923 डेलीगेट्स का समर्थन मिलने की उम्मीद है।

कमला अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ने वाली पहली अश्वेत महिला होंगी। शुक्रवार को बहुमत हासिल करने के बाद उन्होंने कहा कि मैं सम्मानित महसूस कर रही हूं। मैं अगले हफ्ते आधिकारिक तौर पर नामांकन स्वीकार करूंगी।

कमला हैरिस को बहुमत मिलने के बाद राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा, 'उन्हें उप-राष्ट्रपति बनाना मेरे जीवन के सबसे बेहतरीन फैसलों में से एक था। अब वह हमारी पार्टी से राष्ट्रपति उम्मीदवार बन गई हैं। मुझे उन पर बेहद गर्व हो रहा है। हम जीत जरूर हासिल करेंगे।'