दक्षिण लेबनान में जमीनी ऑपरेशन में इजरायल को भारी नुकसान, 14 इजरायली सैनिकों की मौत

इजराइली सेना 2 किमी अंदर मरून अल-रस गांव पहुंच गई है। यहीं इजरायली सैनिकों की हिजबुल्लाह के लड़ाकों से मुठभेड़ हुई।

Updated: Oct 02, 2024, 07:46 PM IST

इजरायल कई मोर्चों पर एक साथ युद्ध कर रहा है। लेबनान में इजरायल की तरफ से जमीनी ऑपरेशन जारी है। रिपोर्ट्स के अनुसार लेबनान में जमीनी ऑपरेशन में इजरायल को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इजरायल के अब तक 14 सैनिक मारे जा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार लेबनान के दक्षिणी इलाके में इजरायल और हिजबुल्लाह के बीच जारी जमीनी लड़ाई में बुधवार को इजराइली सेना 2 किमी अंदर मरून अल-रस गांव पहुंच गई है। यहां इजराइली सैनिकों की हिजबुल्लाह के लड़ाकों से मुठभेड़ हुई। आमने-सामने की इस लड़ाई में अब तक इजराइल के 14 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि कई घायल हुए हैं। 

हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने एक विस्फोटक डिवाइस की मदद से कई इजराइली सैनिकों को मार गिराया है। अलजजीरा के मुताबिक हिजबुल्लाह ने यह हमला दक्षिणी लेबनान के यारून इलाके में किया। हालांकि, इजराइल की तरफ से अब तक ऐसे किसी हमले की पुष्टि नहीं की गई है।

उधर, ईरान के हमले के बाद इजराइल ने UN चीफ एंटोनियो गुटेरेस के इजराइल आने पर रोक लगा दी है। इजराइल के विदेश मंत्री ने कहा कि UN चीफ ने ईरान के हमलों की निंदा नहीं की, जिसके बाद यह फैसला लिया गया। इजराइली PM बेंजामिन नेतन्याहू ने तेल अवीव में देश के सभी सिक्योरिटी चीफ्स के साथ बैठक की। बैठक का मकसद ईरान के मिसाइल हमले का जवाब देने के लिए रणनीति तय करना था।