USA : Covid 19 पार्टी में शामिल होने वाले की मौत

America : कोरोना वायरस की ताकत जांचने हो रही पार्टियां, मरने से पहले कहा कि मुझे लगता है कि मैंने गलती कर दी

Publish: Jul 14, 2020, 10:32 PM IST

Pic: Swaraj Express
Pic: Swaraj Express

अमेरिका के टेक्सस में एक कोरोना संक्रमित व्यक्ति के साथ पार्टी में शामिल होने के बाद एक तीस साल के व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक को लगता था कि कोरोना वायरस असल में कुछ भी नहीं है। वह पार्टी में भी इसलिए शामिल हुआ था ताकि वो यह जांच सके कि कोरोना वायरस असली है या नहीं। अमेरिका में ऐसी बहुत सी पार्टियां आयोजित हो रही हैं, जहां स्वस्थ लोग कोरोना वायरस संक्रमितों के साथ शामिल होते हैं। इन पार्टियों की वजह से भी संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है।

मृतक जब अस्पताल में भर्ती हुआ था तो उसने मरने से ठीक पहले एक नर्स से कहा, “मुझे लगता है कि मैंने गलती कर दी। मुझे लगा था कि वायरस असल में कुछ बी नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है।”

यह पूरी कहानी टेक्सस की एक डॉक्टर ने साझा की है ताकि दूसरे लोग इससे सबक ले सकें। इस अमेरिकी राज्य में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 3,200 लोगों की मौत हो चुकी है। डॉक्टर ने कहा कि इस तरह की कोविड पार्टियां खतरनाक, गैर-जिम्मेदार और संभवत: घातक हैं।

डॉक्टर ने लोगों को चेताया, “इस तरह की पार्टियों में शामिल नहीं होना चाहिए। इससे आपकी मृत्यु हो सकती है। और अगर आप मरने से बच गए तो भी आप हमेशा रहने वाली थकान, सांस लेने में दिक्कत, रोजमर्रा के बुखार, सीने में दर्द इत्यादि से पीड़ित हो सकते हैं।”