बुधनी उपचुनाव से पहले परिवार संग PM मोदी से मिले शिवराज, दिग्विजय सिंह बोले- क्या कार्तिकेय को बधाई दें
बुधनी सीट विदिशा से शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है। शिवराज चाहते हैं कि उनकी विरासत को उनके पुत्र कार्तिकेय आगे बढ़ाएं।
बुधनी। मध्य प्रदेश में बुदनी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को उपचुनाव की घोषणा होते ही राजनैतिक गलियारों में चर्चा है कि सत्ताधारी बीजेपी का प्रत्याशी कौन होगा? बुधनी सीट विदिशा से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद खाली हुई है। शिवराज चाहते हैं कि उनकी विरासत को उनके पुत्र कार्तिकेय आगे बढ़ाएं। इसी बीच पीएम मोदी से शिवराज सिंह चौहान की मुलाकात ने सियासी सरगर्मियां बढ़ा दी है।
दरअसल, शिवराज सिंह चौहान अपने परिवार के साथ पीएम मोदी से मिलने पहुंचे थे। इसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। इसमें देखा जा सकता है कि शिवराज अपनी पत्नी साधना सिंह और दोनों बेटों के साथ हैं। तस्वीर सामने आने के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि बुधनी से अपने बेटे कार्तिकेय को टिकट दिलवाने के लिए शिवराज सिंह चौहान ने एड़ी-चोटी की जोर लगा दी है।
इसे लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी टिपण्णी की है। उन्होंने ट्वीट किया, 'क्या संयोग है आज ही बुधनी उपचुनाव का भाजपा का उम्मीदवार तय होना है और आज ही शिवराज सिंह चौहान पूरे परिवार के साथ पीएम मोदी से मिले हैं। क्या मोदी जी ने कार्तिकेय को आशीर्वाद दे दिया? क्या हम कार्तिकेय को बधाई दे दें? परिवारवाद के ख़िलाफ़ भाजपा नेताओं के बयान जायें रद्दी की टोकरी में। जय सिया राम।'
क्या संयोग है आज ही #Budhni उपचुनाव का @BJP4India का उम्मीदवार तय होना है और आज ही @ChouhanShivraj जी पूरे परिवार के साथ @narendramodi जी से मिले हैं। क्या मोदी जी ने कार्तिकेय को आशीर्वाद दे दिया? क्या हम कार्तिकेय को बधाई दे दें?
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) October 17, 2024
परिवारबाद के ख़िलाफ़ @BJP4India नेताओं के बयान… https://t.co/sEQnzk5MBM
बता दें कि बुधनी शिवराज सिंह चौहान की परंपरागत सीट है जहां से वो लगातार कई बार चुनाव जीते हैं। ऐसे में सवाल यह है कि शिवराज की विरासत को कौन आगे बढ़ाएगा? बुदनी से चार नाम सामने आए हैं जिनमें सबसे ज्यादा शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की चर्चा है। इसके अलावा शिवराज समर्थक रमाकांत भार्गव, गुरू प्रसाद शर्मा और राजेन्द्र सिंह के भी नाम हैं।