Unlock 1 : राज्यसभा चुनावों का ऐलान, 19 जून को मतदान

18 राज्यसभा सीटों पर मतदान 19 जून को होगा। चुनाव आयोग ने संबंधित राज्य सचिवों को चुनाव से जुड़ी एडवाइजरी भी जारी कर दी है।

Publish: Jun 02, 2020, 07:18 AM IST

चुनाव आयोग ने देश भर में होने वाले 18 राज्यसभा सीटों के चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 18 राज्यसभा सीटों पर मतदान 19 जून को होगा। चुनाव आयोग ने संबंधित राज्य सचिवों को चुनाव से जुड़ी एडवाइजरी भी जारी कर दी है। गौरतलब है कि मार्च महीने में देश भर में राज्यसभा के लिए कुल 55 सीटों पर चुनाव होने थे। जिसपर कोरोना महामारी के चलते रोक लगा दी गई थी। लेकिन चूंकि अब लॉक डाउन को धीरे धीरे खोला जा रहा है, ऐसे में चुनाव आयोग ने भी राज्य सभा चुनावों की तैयारी शुरू कर दी है।

वरिष्ठ अधिकारियों को प्रतिनियुक्ति हो : आयोग

चुनाव आयोग ने राज्य सभा चुनाव से संबंधित सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को चुनाव के दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिनियुक्ति के लिए कहा है। ताकि चुनाव के दौरान कोरोना के रोकथाम के लिए प्रयोग में लाए जाने वाले तमाम नियमों की देखरेख व उसका पालन हो सके।

18 सीटों पर 19 को होगा मतदान

गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने फरवरी महीने में दस राज्यों में राज्य सभा की 55 सीटों पर चुनाव कराने की अधिसूचना जारी की थी। कुल 37 सीटें ऐसी थी जहां प्रत्याशी निर्विरोध ही निर्वाचित हो गए। जिसके चलते अब 19 जून को सात राज्यों की 18 सीटों पर मतदान होगा। मतदान की प्रक्रिया सुबह 9 बजे से 4 बजे तक चलेगी।जबकि 5 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी।

आंध्र प्रदेश और गुजरात में 4-4,  मध्य प्रदेश-राजस्थान में 3-3, झारखंड में 2,  मणिपुर-मेघालय में 1-1 सीटों पर चुनाव होंगे।