उबर 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी

यह कंपनी की कुल कार्यक्षमता का एक चौथाई होगा.

Publish: May 27, 2020, 05:03 AM IST

कोरोना वायरस संकट के बीच ऑनलाइन कैब सेवा उपलब्ध कराने वाली कंपनी उबर इंडिया ने अपने 600 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की बात कही है. इससे पहले उबर इंडिया की प्रतिद्वंदी ओला ने अपने 1,400 कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का एलान किया था.

उबर इंडिया के अध्यक्ष प्रदीप परमेश्वरण ने बताया कि वायरस की वजह से कारोबार पर बुरा असर पड़ा है और इस कारण भारत में 600 कर्मचारियों की छंटनी होगी. इससे पहले उबर ने दुनियाभर में 3,700 कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा की थी.

कोरोना वायरस संकट के बीच चारों तरफ छंटनी और सैलरी में कटौती की खबरें बढ़ती ही जा रही हैं. इसी क्रम में टीवीएस मोटर कंपनी ने भी अपने कर्मचारियों के वेतन में 20 प्रतिशत तक की कटौती की है. कंपनी ने इस साल मई से अक्टूबर तक शुरुआती स्तर के कर्मचारियों को छोड़कर कार्यकारी स्तर पर वेतन कटौती का फैसला किया है. 

इससे पहले ऑनलाइ फूड डिलीवरी सेवा प्रदान करने वाली दो कंपनियों जोमैटो और स्विगी ने भी अपने कर्मचारियों की छंटनी करने का एलान किया था. स्विगी ने करीब 1,100 और जोमैटो ने करीब 13 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने की बात कही थी.