Unlock 1 : corona संक्रमित क्षेत्र में work from home

coronavirus india : स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए निर्देश कोरोना से प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले घर से कर सकेंगे काम

Publish: Jun 05, 2020, 10:24 PM IST

Photo courtesy : economictimes
Photo courtesy : economictimes

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश भर के सभी कार्यालयों के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत कोरोना से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोग 'वर्क फ्रॉम होम' यानि घर से काम कर सकेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एसओपी यानि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर जारी करते हुए कोरोना से संक्रमण वाले इलाके में रहने वाले कामगार लोग अपने घर से ही काम कर सकेंगे। उन्हें ऑफिस जाने की अनुमति नहीं होगी। जब तक उनका क्षेत्र कोरोना से संक्रमण मुक्त नहीं हो जाता तब तक वे घर से काम कर सकेंगे।

गौरतलब है कि लॉक डाउन के पांचवें चरण में देश को चरणबद्ध तरीके से अनलॉक करने का फैसला किया गया है। ऐसे में धीरे धीरे बेपटरी हुई अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने तमाम कार्यालयों को Unlock -1 के तहत निर्देश से दिए थे। लेकिन चूंकि देश में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ ही रही है। कोरोना का संक्रमण लगातार तेज़ी से फैलने की स्थिति में स्वास्थ्य मंत्रालय ने एसओपी जारी करते हुए संचालित सभी कार्यालयों को सख्त निर्देश दिए हैं।

संक्रमण मुक्त होने तक घर से करें कार्य, अवकाश नहीं गिना जाएगा

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एसओपी जारी करते हुए संक्रमित क्षेत्र में रहने वाले तमाम कामगारों से घर से कार्य करने की अपील की है। जब तक उनका क्षेत्र संक्रमण मुक्त नहीं हो जाता तब तक वे घर से ही काम करेंगे। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने आश्वासन देते हुए बताया है कि घर से काम करने की इस अवधि को उनका अवकाश नहीं माना जाएगा। जब तक कामगार अपने घर से काम करेंगे, तब तक उनकी अवकाश की गिनती नहीं की जाएगी।

एक दो मामलों के लिए ऑफिस बंद करने की जरूरत नहीं

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने जारी किए हुए एसओपी में कहा है कि अगर किसी कार्यालय भवन में कोरोना के एक या दो मामले आएं तो कार्यालय बंद करने की जरूरत नहीं है। कार्यालय को विषाणु मुक्त करने के उपरांत कार्यालय फिर से शुरू कर दिया जाए। हां लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के ज़्यादा मामले आने पर पूरे भवन को सील करने के लिए निर्देश भी दिए हैं।

इस क्षेत्र में सभी ऑफिस बंद रहेंगे, केवल चिकित्सा सुविधा होगी उपलब्ध

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किए एसओपी में यह जानकारी दी है कि ऐसे क्षेत्र जो कि कोरोना के संक्रमण से प्रभावित हैं, वहां पर एक भी कार्यालय खोलने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि उस क्षेत्र में पूर्व की भांति चिकित्सा के कार्यालय एवं स्वास्थ्य संबंधित सेवाएं सुचारू रूप से जारी रखने के निर्देश स्वास्थ्य मंत्रालय ने दिए हैं।