मध्य प्रदेश में सड़क निर्माण में हुआ 414 करोड़ का घोटाला, CAG रिपोर्ट में खुलासा

कैग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्रदेश के 49 जिलों में 75 PIUs में से 71 में ठेकदारों ने बिटुमिन खरीद के लिए फर्जी चालान जमा किए है। इनका मूल्य करीब 414 करोड़ रूपए था।

Updated: Jan 28, 2025, 02:08 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में सड़क निर्माण में नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) ने बड़े घोटाले का खुलासा किया है। CAG ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PMGSY) के अंतर्गत ठेकेदारों ने बिटुमिन की खरीद में करोड़ों का घोटाला किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि ठेकेदारों ने सरकारी रिफाइनरियों के फर्जी चालान पेश किए। यह घोटाला करीब 414 करोड़ रूपए का बताया गया है। 

कैग ने योजना के क्रियान्वयन में भी गंभीर गड़बड़ी की आशंका जताई है। कैग ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि, योजना के साल 2021-22 की गतिविधियों के ऑडिट में पता चलता है कि प्रदेश के 49 जिलों में 75 PIUs में से 71 में ठेकदारों ने बिटुमिन खरीद के लिए फर्जी चालान जमा किए है। इनका मूल्य करीब 414 करोड़ रूपए था। 

इसके अलावा, ठेकेदारों ने एक ही चालान को दो या तीन बार पेश किया और फिर प्राइवेट रिफाइनरियों से बिटुमिन खरीदकर सरकार के साथ धोखाधड़ी की। कैग की रिपोर्ट के अनुसार, 9903 चालानों की जांच से यह पता चला कि उनमें से 3,389 चालान फर्जी थे। कैग ने अपनी रिपोर्ट में यह भी खुलासा किया ठेकेदारों द्वारा गलत और फर्जी चालान पेश करने से गैर-मौजूद बिटुमिन खरीद के लिए 32.47 करोड़ रुपये का भुगतान हुआ था।

इसे लेकर संबंधित विभाग ने गलत कागजात पेश करने वाले दोषी ठेकेदारों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की और ना ही उनके टेंडरों को रद्द किया है। इस मामले में एमपी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (MPRRDA) ने अपने काम करने के तरीकों का बचाव किया है। उनका कहना है कि यह इंडिपेंडेंट मॉनिटर और एनएबीएल लैब गुणवत्ता और मात्रा की पुष्टि करती है। हालांकि, कैग ने इस तर्क को खारिज करते हुए कहा कि चालान के वैरिफिकेशन में सही सावधानी बरतने से धोखाधड़ी को रोका जा सकता था।

सीएजी रिपोर्ट सामने आने पर विपक्षी दल कांग्रेस ने राज्य सरकार को निशाने पर लिया है। कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश में भाजपा मतलब घोटाले की सरकार। एमपी में आए दिन भ्रष्टाचार तथा घोटलों ने सुर्खियां बना रखी है और डबल इंजन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है। अब तो 'प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना' में घोटाला!सीएजी ने मध्य प्रदेश में सड़क के इस नए घोटाले में 414.94 करोड़ रुपये की संदिग्ध धोखाधड़ी बताया है।