वुहान की पूरी आबादी का होगा कोरोना टेस्ट

बीते दिनों वुहान शहर में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं.

Publish: May 13, 2020, 06:25 AM IST

चीन में कोरोना वायरस संक्रमण का केंद्र रहे वुहान शहर में अब पूरी आबादी का कोरोना टेस्ट करने की योजना बनाई गई है. वुहान शहर प्रशासन ने यह योजना ऐसे समय में बनाई है, जब करीब 35 दिनों के बाद शहर में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं.

दरअसल, 11 मई को वुहान शहर के सनमिन आवासीय समुदाय में कोरोना वायरस के छह नए मामले सामने आए थे. इसके चलते चांगक्विंग स्ट्रीट कार्यसमिति के सचिव झांग यूजिन को उनके पद से हटा दिया गया.

वुहान शहर की आबादी करीब एक करोड़ दस लाख है. ऐसे में सरकारी अधिकारियों से योजनाएं दाखिल करने के लिए कहा गया है. चीन की सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है. हालांकि, यह अभी साफ नहीं है कि टेस्ट कबसे शुरू होंगे.   

Clickवुहान में 35 दिन बाद कोरोना के 6 नए मामले

चीन ने ना केवल महामारी बल्कि वायरस पर भी नियंत्रण पा लिया था. 8 अप्रैल को वुहान शहर को खोल दिया गया था. लेकिन लॉकडाउन को खोलने के बाद चीन में कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. ऐसे में चीन किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहता है.