रीवा-प्रयागराज मार्ग पर फिर लगा 20 KM लंबा जाम, हजारों की संख्या में गाड़ियां फंसी
महाकुंभ मेले में फिर से भीड़ बढ़ गई है। प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले यात्री यदि रीवा के रास्ते से होते हुए जा रहे हैं, तो आपको परेशानी होगी।

रीवा। महाकुंभ का आज 42वां दिन है। मेला खत्म होने में 3 दिन और बचे हैं। आखिरी वीकेंड पर श्रद्धालुओं की भीड़ काफी बढ़ गई है। शनिवार रात से संगम की ओर जाने वाले रास्ते श्रद्धालुओं से भरे पड़े हैं। रविवार दोपहर 12 बजे तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया। सरकारी अनुमान के मुताबिक 13 जनवरी से अब तक 61.34 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
यदि आप रीवा के रास्ते प्रयागराज महाकुंभ जा रहे हैं, तो प्लान बदलने में ही भलाई है, क्योंकि आगे लंबा जाम लगा है। देर रात से रीवा प्रयागराज मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लगी हैं। कुंभ स्नान के लिए आने वाले हजारों यात्रियों को जाम की वजह से घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। करीब 15 से 20 किलोमीटर तक जाम की स्थिति है।
यह भी पढ़ें: GIS के कारण भोपाल में कई रूटों पर बंद रहेगी आवाजाही, भारत भवन, बोट क्लब व इन क्षेत्रों में जाने से बचें
रीवा के रास्ते आनें वाले श्रद्धालुओं को अरैल घाट के पहले ही रोक लिया जा रहा है। करीब 10 से 12 किलोमीटर तक पैदल चलना पड़ रहा है। यूपी और MP की यातायात पुलिस जाम को कम कराने के प्रयास में जुट हुई है। हालांकि, अत्यधिक भीड़ होने के कारण स्थिति जस का तस है।
उधर, प्रयागराज में एयरपोर्ट पर चाय-कॉफी के लिए लाइन लग गई। एयरपोर्ट के अंदर ज्यादा भीड़ होने की वजह से यात्रियों को बाहर पार्किंग की तरफ रोका गया। फ्लाइट आने के 3 घंटे पहले अंदर एंट्री दी जा रही है। यूपी सरकार ने कहा है कि इस समय दुनिया में 120 करोड़ सनातनी हैं। इनमें से 50% लोग संगम में स्नान कर चुके हैं। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर यह संख्या 65 करोड़ पार कर जाएगी। मेला क्षेत्र के बाहरी हिस्सों में भीषण जाम लगा है।
भीड़ के चलते ज्यादा से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाने के लिए रेलवे ने 67 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। कम दूरी की ज्यादा ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 22 फरवरी से 1 मार्च के बीच इन ट्रेनों को निरस्त किया गया है। प्रयागराज के सभी 7 एंट्री पॉइंट्स पर बाहर से आने वाली गाड़ियों को रोक दिया गया है। DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी 7 एंट्री पॉइंट्स पर ट्रैफिक संभालने के लिए 1-1 IG तैनात किए गए हैं।