स्टे ऑर्डर के लिए SDM कार्यालय में मांगी 50 हजार की रिश्वत, गाय लेकर पहुंची महिला, कहा- ये रखो रिश्वत
टीकमगढ़ जिले में एक पीड़ित महिला से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। महिला के पास पैसे नहीं होने पर वह रिश्वत देने के लिए अपनी गाय लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंच गई।

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक गरीब महिला से रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। टीकमगढ़ जिले की बल्देवगढ़ तहसील में एक महिला जमीन पर स्टे के लिए एसडीएम कार्यालय पहुंची थी। महिला से स्टे के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। महिला के पास पैसे नहीं थे, तो वह अपनी गाय लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंच गई और कहा की अब स्टे नहीं मिला वो आत्मदाह करूंगी।
पीड़ित महिला ने बताया कि वो पिछले 8 दिनों से एसडीएम कार्यालय के चक्कर लगा रही है। कोई भी अधिकारी उसकी शिकायत सुनने को तैयार नहीं है। पीड़ित महिला ने बताया कि वो आर्थिक रूप से बहुत गरीब है। स्टे के लिए उससे 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। महिला ने कहा कि हम 50 हजार रुपए की रिश्वत कहां से देंगे। 8 दिन तक चक्कर लगाने के बाद महिला अपनी गाय लेकर एसडीएम ऑफिस पहुंच गई। महिला ने गाय को तहसीलदार की जीप के सामने बांध दिया और कहा कि अगर अब स्टे नहीं मिला तो वो यहीं आत्मदाह कर लेगी।
महिला जैसे ही अपनी गाय लेकर एसडीएम दफ्तर पहुंची तो कार्यालय के अधिकारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था। एसडीएम भारती मिश्रा ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि महिला को अगस्त 2023 में स्टे दिया जा चुका है। इसलिए दोबारा स्थगन देने का सवाल ही नहीं उठता। एसडीएम ने पुराने स्थगन आदेश के आधार पर पटवारी को मौके पर भेज कर काम बंद कर दिया है।
मामले पर एसडीएम भारती मिश्रा ने बयान जारी किया है। उनका कहना है कि महिला को 1 साल पहले स्थगन आदेश दिया जा चुका है। एक ही मामले में दो बार स्टे कैसे दिया जा सकता है। रिश्वत के आरोपों पर उनका कहना है कि मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी गई है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।