धार में भीषण सड़क हादसा, खेत से लौट रहे मजदूरों से भरी पिकअप पलटी, 3 की मौत और 18 घायल

मध्य प्रदेश के धार जिले से एक हादसे की खबर सामने आई है। जिले के उमरबन चौकी क्षेत्र में देर रात मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की जान चली गई। वहीं, 18 से अधिक लोग घायल हैं।

Publish: Sep 23, 2025, 03:23 PM IST

धार। मध्य प्रदेश के धार जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। जिले के उमरबन चौकी क्षेत्र में देर रात मजदूरों से भरी एक पिकअप वाहन ने नियंत्रण खो दिया और पलट गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन मजदूरों की जान चली गई। वहीं, 18 से ज्यादा लोगों को गंभीर चोट आई है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये मजदूर खेतों से सोयाबीन काटकर लौट रहे थे। 

आस-पास के लोगों ने बताया कि इस पिकअप वाहन पर करीब 80 से अधिक मजदूर सवार थे जो कि जामला और लटामली गांव के थे। ये सभी खेतों से सोयाबीन काटकर अपने घर लौट रहे थे कि उकाला के पास मोहनपुरा पुलिया के पास अचानक पिकअप वाहन अनियंत्रित हो गई और पलट गई। हादसे के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई। लोगों के चीखने की आवाज सुनकर आस-पास के लोग आए और घायलों को उमरबन और मनावर अस्पताल ले गए।

यह भी पढ़ें:MP सरकार ने केंद्र को नहीं भेजा सोयाबीन खरीदी का प्रस्ताव, कमलनाथ ने सरकार की कार्यशैली पर उठाए सवाल

प्राथमिक इलाज के बाद सभी घायलों को धार जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। धार जिला अस्पताल के डॉ. बाज बहादुर ने बताया कि बड़ी संख्या में घायलों को देर रात भर्ती कराया गया जिनका इलाज जारी है। उनका कहना है कि हादसा इतना भयानक था कि लोगों को काफी गंभीर चोटें आई हैं और कई लोगों की हालत नाजुक स्थिती में है।

अब तक इस हादसे में तीन लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है। इनमें सबसे पहले जामला निवासी एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं, उमरबन अस्पताल में इलाज के दौरान जामला निवासी 38 वर्षीय गोविंद ने दम तोड़ दिया। तीसरे मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है। 

जैसे ही हादसे की सूचना मिली वैसे ही उमरबन थाना पुलिस वहां पहुंची और कार्रवाई शुरु कर दी। सबसे पहले उन्होंने पिकअप को कब्जे में लिया और सभी घायलों को अस्पताल भेजा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरु कर दी गई है और हादसे के पीछे की असल वजह का खुलासा जल्द किया जाएगा।