शेयर बाज़ार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 1131 अंक चढ़कर 75,301 पर बंद, निफ्टी 22850 के पार

मंगलवार को सेंसेक्स में 1131 अंक की तेजी रही और ये 75,301 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि निफ्टी में 325 अंक चढ़कर 22,834 पर बंद हुआ।

Updated: Mar 18, 2025, 04:45 PM IST

मुंबई। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार में रौनक लौट आई। सेंसेक्स आज 1131 अंक चढ़कर 75,301 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 325 अंक की तेजी रही और ये 22,834 के स्तर पर बंद हुआ।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों में से 26 में तेजी रही। सबसे ज्यादा बढ़त जोमैटो में 7.43%, ICICI बैंक में 3.40% और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.07% रही। वहीं, NSE के 50 शेयरों में से 46 में तेजी रही। 

यह भी पढे़ं: महंगाई से जनता हलकान, फरवरी थोक महंगाई दर 2.38 तक फीसदी पहुंची, बेतहाशा बढ़े खाद्य वस्तुओं के दाम

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के सेक्टोरल इंडाइसेज में सबसे ज्यादा तेज निफ्टी मीडिया में 3.62%, रियल्टी में 3.16%, ऑटो में 2.38%, सरकारी बैंक में 2.29% और निफ्टी मेटल में 2.13% की तेजी रही।

आज के कारोबार के दौरान निफ्टी पर श्रीराम फाइनेंस, हिंडाल्को, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, एमएंडएम के शेयर टॉप गेनर के लिस्ट में शामिल रहे. जबकि बजाज फिनसर्व, टेक महिंद्रा, भारती एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर टॉप लूजर के लिस्ट में शामिल रहे।

बता दें कि हाल ही में बाजार में गिरावट के बाद निवेशकों ने सस्ते दामों पर खरीदारी की, जिससे सभी शेयरों में खरीदारी देखने को मिली। सभी 13 प्रमुख क्षेत्रों में बढ़त देखी गई, वित्तीय क्षेत्र में 0.9 फीसदी की वृद्धि हुई, जबकि सभी 20 घटकों ने लाभ दर्ज किया। 

इससे पहले 17 मार्च को अमेरिका का डाओ जोंस 0.85% चढ़कर 41,841 पर बंद हुआ। नैस्डेक कंपोजिट 0.31% चढ़ा। एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई में 1.46%, हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.75% की तेजी है। ऐसे में ग्लोबल पॉजिटिव संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में भी रौनक देखने को मिली।