दिल्ली में सरकार आते ही किसानों को MSP की कानूनी गारंटी देंगे, चंबल की धरती से राहुल गांधी ने भरी हुंकार

भारत में पाकिस्तान और बांग्लादेश से दोगुनी बेरोजगारी है। क्योंकि नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी की, जीएसटी लागू की। छोटे व्यापारी, छोटे उद्योगपति जो युवाओं को रोजगार देते हैं वो एक के बाद एक बंद हो गए: राहुल गांधी

Updated: Mar 02, 2024, 11:46 PM IST

मुरैना। राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही ऐतिहासिक भारत जोड़ो न्याय यात्रा मध्य प्रदेश में प्रवेश कर चुकी है। चंबल की धरती से राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में प्रवेश किया। शनिवार को मुरैना में यात्रा के दाखिल होते ही राहुल गांधी डॉ आंबेडकर में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस नेता ने ऐलान किया कि दिल्ली में कांग्रेस की सरकार आते ही हम किसानों को एमएसपी की लीगल गारंटी देंगे।

राहुल गांधी ने अपने भाषण के शुरुआत में कहा, 'आप सभी लोग बारिश में भी खड़े रहे इसके लिए दिल से धन्यवाद। हम थोड़ा आज लेट हुए और आपको कष्ट हुआ उसके लिए हम माफी चाहते हैं। हमने इससे पाए भारत जोड़ो यात्रा भी निकाली थी। जिसमें हजारों लोग हमारे साथ चले। क्योंकि देश में बीजेपी और आरएसएस नफरत, हिंसा और डर फैला रहे हैं। आप जानते हो कि विपक्ष की बात मीडिया में तो आती नहीं है। तो हमने सोचा सीधे जनता के बीच में जाकर अपनी बात रखे। इसीलिए आजादी के बाद शायद कोई चार हजार किलोमीटर की यात्रा किसी पार्टी ने की।'

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'देश में दो विचारधारा की लड़ाई है। नफरत और मोहब्बत के बीच में जो लड़ाई हो रही है। हिंसा और अहिंसा के बीच में जो लड़ाई हो रही है। वो लोगों को साफ दिखाई दे रही है। एक तरफ बीजेपी के लोग एक धर्म को दूसरे धर्म से बांट रहे हैं। एक जात को दूसरी जात से बांट रहे हैं। एक प्रदेश को दूसरे प्रदेश से बांट रहे हैं। और दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी सबको एक साथ लाने की कोशिश कर रही है। कांग्रेस पार्टी में नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खुलती है।' 

राहुल गांधी ने कहा, 'हमारी पहली यात्रा भारत जोड़ो यात्रा थी। दूसरी यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ दिया। लोगों ने मुझसे कहा कि अलग-अलग तरीके के अन्याय हो रहे हैं। युवा बेरोजगार हैं, किसानों को सही मुआवजा नहीं मिलता। इसलिए हमने न्याय शब्द अपनी यात्रा में जोड़ दिया। आज 22 लोगों के हाथ में उतना धन है जितना हिंदुस्तान के 50 फीसदी लोगों के पास धन है। देश में पाकिस्तान और बांग्लादेश से दोगुनी बेरोजगारी है। ये क्यों है? क्योंकि मोदी ने नोटबंदी की, जीएसटी लागू की और छोटे कारखाने और छोटे व्यापार बंद हो गए। आज हिंदुस्तान की अर्थव्यवस्था को देखें तो हर सेक्टर में पांच कंपनियों की मोनोपॉली है। देश के एयरपोर्ट, पोर्ट, पॉवर प्लांट्स पर, हिमाचल में सेब सब अडानी के पास है।.तीन-चार उद्योगपतियों को देश का सारा धन पकड़ा दिया गया है। नतीजा ये हुआ कि छोटे व्यापार बंद हो गए और देश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा।'

राहुल गांधी ने आगे कहा, 'आप किसी प्रदेश में चले जाइए हिंदुस्तान के युवा सड़क पर भटकते मिलेंगे... बेरोजगार मिलेंगे। किसानों की भी यही स्थिति है। मोदी सरकार ने उद्योगपतियों के 16 लाख करोड़ रुपए माफ किया लेकिन किसानों का एक रुपया माफ नहीं किया। किसान सिर्फ एमएसपी मांग रहा है कि हमें सही दाम दिलवा दो, हम मेहनत करते हैं, देश को भोजन देते हैं, हम सिर्फ सही दाम चाहते हैं और कुछ नहीं। लेकिन जैसे ही अनाज तैयार होते हैं मोदी सरकार एक्सपोर्ट-इंपोर्ट पॉलिसी बदलकर दाम गिरा देती है और उसे खरीदने के बाद दाम बढ़ा देती है।' उन्होंने इसे आर्थिक अन्याय करार देते हुए कहा कि जैसे ही दिल्ली में कांग्रेस की सरकार आएगी किसानों को हम लीगल एमएसपी देंगे। 

राहुल गांधी ने सामाजिक अन्याय का उल्लेख करते हुए कहा कि देश की 50 फीसदी आबादी ओबीसी, 15 फीसदी दलित और 8 फीसदी आदिवासी है। यानी 73 फीसदी लोग पिछड़े हैं और आपकी भागीदारी कहीं नहीं है। आप बड़े इंडस्ट्री देखो लिस्ट निकालो आप बड़े पदों पर नहीं हैं। आप कंपनियों के मालिक नहीं हैं। मीडिया में देखो आपको एक भी मालिक 73 फीसदी में से नहीं मिलेगा। बड़े-बड़े रिपोर्टर के नाम निकालो 73 फीसदी आबादी में से नहीं मिलेगा। क्या दलित और आदिवासी मीडिया में भागीदारी नहीं चाहते? वे बड़े कंपनियों के मालिक बनना नहीं चाहते? आप प्राइवेट कॉलेज और यूनिवर्सिटी को देखो उनमें आपके वर्ग का एक भी नहीं मिलेगा। सेंट्रल यूनिवर्सिटी की लिस्ट निकालो तो उसमें 73 फीसदी आबादी के सिर्फ 10 फीसदी लोग हैं वो भी छोटे पदों पर।

राहुल गांधी ने कहा, 'आप इंडस्ट्री में नहीं हैं, कॉलेज में नहीं हैं, ब्यूरोक्रेसी में नहीं हैं, मीडिया में नहीं हैं तो आप
आप हैं कहां? मैं बताता हूं की आप कहां हैं? आप मनरेगा की लिस्ट निकालो उसमें आपके नाम दिख जाएंगे, सफाई कर्मचारियों के नाम निकालो उसमें आपके नाम दिख जाएंगे। इसीलिए यात्रा में हमने न्याय शब्द जोड़ा ताकि ये सामाजिक अन्याय खत्म हो और गरीबों को न्याय मिल सके। सामाजिक न्याय का क्रांतिकारी कदम जातीय जनगणना है, जिस दिन ये हो गया उस दिन देश में 73 फीसदी लोगों को भागीदारी मिलनी शुरू हो जाएगी।

अंत में राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना का उल्लेख करते हुए कहा कि पहले देश में एक तरह के शहीद होते थे। सेना, वायुसेना या नेवी में कोई शहीद होता था तो उसे शहीद का दर्जा दिया जाता था। पहले कोई सेना में जाता था तो देश उसकी रक्षा करता था, पेंशन और कैंटीन मिलती थी, गांव में उसका आदर होता था। अब दो तरह के शहीद होंगे। शहीद यदि अग्निवीर है तो उसे शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा, पेंशन नहीं मिलेगी। उसे कहा जाएगा की आपने देश के लिए जान दे दी लेकिन देश आपकी इज्जत नहीं करेगा। देश चार में से एक जवान की इज्जत करेगा बाकी तीन जो अग्निवीर होंगे उन्हें निकाल दिया जाएगा। देश में तीन में से चार उद्योगपति सेना पर कंट्रोल करेंगे। पहले हथियार ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में बनता था अब अडानी जी हथियार, गोला बारूद, गोलियां और ड्रोन बनाएंगे। अडानी भी खुद नहीं बनाएंगे बाहरी व्यक्ति को कॉन्ट्रैक्ट मिलेगा और अडानी उनके पार्टनर। यानी डिफेंस का बजट सीधा अडानी के पास जाएगा।