गुना में अमेरिका से आए युवक के साथ हुई लूटपाट, बदमाशों ने सुनसान खेत में ले जाकर पीटा

गुना के सिटी कोतवाली क्षेत्र में अमेरिका से बहन की शादी में आए युवक तरुण राठौर के साथ 6–8 बदमाशों ने सुनसान खेत में ले जाकर मारपीट और लूट की।

Updated: Dec 28, 2025, 10:07 PM IST

गुना। मध्य प्रदेश के गुना के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक गंभीर आपराधिक वारदात हुई। अमेरिका से अपनी बहन की शादी में शामिल होने आए युवक के साथ 6 से 8 बदमाशों ने मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना रात करीब 9 बजे दुर्गा कॉलोनी के पास हुई। बदमाश युवक को जबरन सुनसान जगह ले गए और चांदी की चेन व नकदी लूट ली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, शहर के टेकरी रोड निवासी तरुण राठौर वर्तमान में अमेरिका की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। वे इन दिनों अपनी छोटी बहन की शादी के सिलसिले में गुना आए हुए हैं। शनिवार रात करीब 9 बजे तरुण अपने घर से सिसौदिया कॉलोनी स्थित एक दोस्त से मिलने के लिए निकले थे। इसी दौरान दुर्गा कॉलोनी के पास पहले से घात लगाए बैठे 6 से 8 अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और घेरकर धमकाना शुरू कर दिया।

आरोपियों ने तरुण को जबरन शांति पब्लिक स्कूल के पास स्थित एक सुनसान खेत में ले गए और बेरहमी से मारपीट की। पीड़ित का कहना है कि मारपीट के दौरान बदमाशों ने उनके गले से दो चांदी की चेन और करीब 5 हजार रुपए नकद लूट लिए। इतना ही नहीं आरोपियों ने उन्हें डरा-धमकाकर यूपीआई के जरिए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने का दबाव भी बनाया। इसी बीच कुछ राहगीरों की आवाजाही नजर आने पर बदमाश मौके से फरार हो गए जिससे तरुण की जान बच सकी।

घटना की सूचना मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और मामले की जांच शुरू की। हालांकि, इस पूरे मामले में पुलिस और पीड़ित पक्ष के बयानों में विरोधाभास भी सामने आ रहा है। सिटी कोतवाली टीआई का कहना है कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और फिलहाल कोई भी आरोपी गिरफ्त में नहीं आया है। वहीं, पीड़ित के परिजनों का दावा है कि पुलिस ने कुछ संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया है।