भोपाल में फिर कोरोना की दस्तक, MP के तीन शहरों में इतने है एक्टिव केस

पूरे प्रदेश में इस समय कोरोना के 13 सक्रिय मरीज हैं।

Publish: Mar 04, 2023, 12:56 PM IST

भोपाल। त्यौहारों से पहले एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है।  पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले सामने नहीं आ रहे थे। लेकिन एक बार फिर कोरोना ने दबे पांव दस्तक दे दी है।

बता दें की होली से पहले भोपाल और इंदौर में नए केस मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी देकर बताया कि भोपाल में दो, इंदौर में छह मरीजों के मिलने से प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 13 हो गई है। इनमें 8 मरीज सिर्फ इंदौर के ही हैं।1 केस ग्वालियर में भी एक्टिव है। 

सबसे बड़ी बात तो यह है कि कुछ दिनों से कोरोना के लगतार नए मामले सामने आने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से न तो हेल्थ बुलेटिन जारी कर रहा था और ना ही लोगों को किसी प्रकार को एडवाइजरी जारी कर रहा था।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि लोगों को भले ही कोविड की वैक्सीन लग चुकी है, लेकिन कोरोना संक्रमण फिर तेज़ी से ना फैले, इसे लेकर लोगों को सावधानी बरतनी होगी।