Share Market Updates: ऑल-टाइम हाई पर शेयर बाजार, सेंसेक्स 80,898 और निफ्टी 24,661 तक पहुंचा

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट है। भारती एयरटेल, ICICI बैंक इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और टाटा स्टील बाजार को चढ़ा रहे हैं।

Updated: Jul 16, 2024, 02:37 PM IST

मुंबई। सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को भी घरेलू शेयर बाजार में रौनक देखने को मिल रही है।विदेशी निवेशकों के निवेश के बीच Sensex और निफ्टी Nifty इंट्राडे कारोबार में अपने-अपने नए ऑल टाइम हाई लेवल पर पहुंच गए। सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक चढ़कर 80,898 और निफ्टी करीब 60 अंक चढ़कर 24,661 के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 20 में तेजी और 10 में गिरावट है। भारती एयरटेल, ICICI बैंक इंफोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इंफोसिस और टाटा स्टील बाजार को चढ़ा रहे हैं। जबकि रिलायंस, कोटक बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, LT और एक्सिस बैंक के शेयरों में गिरावट देखी जा रही है।

एशियाई बाजारों में मिला-जुला कारोबार है। जापान का निक्केई 0.45% चढ़ा है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग में 1.37% और चीन के शंघाई कंपोजिट में 0.21% की गिरावट है। सोमवार को अमेरिकी बाजार में तेजी रही। डाओ जोंस 210 (0.53%) अंक चढ़कर 40,211 पर बंद हुआ था। वहीं NASDAQ 74 (0.40%) अंक बढ़कर 18,472 पर बंद हुआ था।

वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी और चौथी तिमाही के नतीजों के बाद स्पाइसजेट के शेयर में 5% की तेजी है। कर्ज में डूबी एयरलाइन स्पाइसजेट ने कल (सोमवार, 15 जुलाई) वित्त वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही और तीसरी तिमाही के नतीजे जारी किए।