खानूगांव कैचमेंट एरिया में हटाया जा रहा है अतिक्रमण, आरिफ मसूद के कॉलेज पर भी चल सकता है बुलडोजर
विधायक आरिफ मसूद ने हाल ही में राजधानी के इकबाल मैदान में भीड़ इकट्ठा की थी

भोपाल। राजधानी के खानूगांव के कैचमेंट एरिया में प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। गुरुवार सुबह से ही नगर निगम और पुलिस प्रशासन का अमला कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। प्रशासन की कार्रवाई का विरोध किए जाने की आशंका को देखते हुए पुलिस नगर निगम की सहायता कर रही है। अतिक्रमण वाले इलाके में ही विधायक आरिफ मसूद का कॉलेज भी है।
मसूद के कॉलेज के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। सुबह नगर निगम के साथ कंट्रोल रूम में मीटिंग करने के बाद पुलिसकर्मी कॉलेज के समीप तैनात किए गए हैं। कॉलेज के कर्मचारी भी इस समय कॉलेज में मौजूद हैं। हालांकि आरिफ मसूद के कॉलेज पर प्रशासन कोई कार्रवाई करेगा या नहीं, इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
डीआईजी इरशाद वली ने मीडिया को बताया कि अतिक्रमण के खिलाफ खानूगांव में कार्रवाई की जा रही है। सुरक्षा और विरोध को रोकने के लिए पुलिस बल निगम की मदद कर रहा है। बता दें कि विधायक आरिफ मसूद पर धार्मिक भावनाएं भड़काने का मुकदमा दर्ज किया गया है।
कुछ दिनों पहले ही भोपाल के इकबाल मैदान में आरिफ मसूद की अगुवाई में जमा हज़ारों की भीड़ ने फ्रांस के राष्ट्रपति के खिलाफ प्रदर्शन किया था। इस सिलसिले में आरिफ मसूद समेत कई लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।