भोपाल: पत्नी के सामने अंकल कहने पर भड़का शख्स, दुकानदार को बेल्ट और लाठी से पीटा

भोपाल में एक दुकानदार द्वारा अंकल कहने पर इतना ग्राहक भड़क गया कि उसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुकानदार की पिटाई तक कर दी।

Updated: Nov 04, 2024, 01:32 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से मारपीट का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां कस्टमर को "अंकल" कहकर संबोधित करना दुकानदार को भारी पड़ गया। अंकल कहने जाने के कारण ग्राहक को इतना गुस्सा आया कि उसने दुकानदार की बेरहमी से पिटाई कर दी। 

मामला भोपाल के जाटखेड़ी इलाके का है। शास्त्री फैशन शॉप के संचालक विशाल शास्त्री के साथ मारपीट की घटना हुई है। विशाल शास्त्री ने बताया कि रोहित रिछारिया नाम का व्यक्ति शनिवार दोपहर को दुकान में पत्नी और एक बच्ची के साथ साड़ी खरीदने आया था। आमतौर पर कस्टमर से उसकी रेंज पूछी जाती है। मैंने भी रोहित से रेंज पूछी। उसने कहा कि एक हजार रुपए तक की साड़ी दिखा दो।

बकौल शास्त्री हजार रुपए तक की साड़ियां दिखाने पर उसे पसंद नहीं आई। उसने कहा कि ऊंची रेंज में भी दिखा दो, हमें ऐसा-वैसा मत समझो। तब मैंने उसे जवाब दिया कि अंकल मैं आपको ऐसा-वैसा नहीं समझ रहा हूं। अंकल बोलते ही वो नाराज हो गया और बहस करने लगा। थोड़ी देर बाद दुकान से वह चला गया। पत्नी-बच्ची को छोड़ने के बाद आधा दर्जन से ज्यादा युवकों के साथ लौटा और मारपीट की।

आरोपी हाथ में डंडे, बेल्ट और पाइप लिए हुए थे। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। मामले में मिसरोद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान रोहित रिछारिया और माखन सिंह के रूप में की गई है। सभी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।