भोपाल: शादी में जा रहे तीन दोस्तों की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
भोपाल के बैरसिया इलाके में सिरोंज रोड पर रविवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई।
भोपाल| बैरसिया के सिरोंज रोड पर रविवार शाम हुए दर्दनाक सड़क हादसे में तीन दोस्तों की जान चली गई। तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव सागोनी गुनगा से शमशाबाद में होने वाली शादी में शामिल होने जा रहे थे। रास्ते में सामने से आ रही तेज रफ्तार KUV कार (MP 04 CQ 9231) ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में शुभम कुशवाह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल नीरज केवट ने रविवार देर रात और मिथलेश कुशवाह ने सोमवार सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
नीरज के पिता कल्याण सिंह केवट ने बताया कि नीरज उनके मौसेरे भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने दोस्तों शुभम और मिथलेश के साथ निकला था। हादसे के बाद कार पलट गई, लेकिन उसमें सवार चारों लोग एयरबैग्स खुलने की वजह से सुरक्षित बच गए। हालांकि, घटना के बाद कार चालक और अन्य लोग मौके से फरार हो गए।
हादसे के बाद तीनों घायलों को तुरंत लांबाखेड़ा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी। पुलिस ने बताया कि कार सवार पहले ही किसी अन्य वाहन को टक्कर मारकर भाग रहे थे और इसी दौरान उन्होंने इन युवकों की बाइक को टक्कर मार दी।
यह भी पढे़ं: उज्जैन: मस्जिद परिसर के अवैध निर्माण पर चला जेसीबी, किरायेदार ने जताया विरोध
तीनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए हमीदिया अस्पताल भेजा गया, जहां सोमवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। शुभम और नीरज गांव के स्कूल में नौवीं कक्षा के छात्र थे, जबकि मिथलेश मजदूरी करता था। इस हादसे के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है।
पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। कार सवार लोगों की तलाश की जा रही है और आस-पास के अस्पतालों में उनकी मौजूदगी की पुष्टि की जा रही है।