नए साल की सुबह धमाके से दहला हिमाचल, सोलन पुलिस थाने के पास हुआ जोरदार ब्लास्ट

हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में नए साल की सुबह पुलिस थाने के पास जोरदार धमाका हुआ। धमाके से आर्मी अस्पताल समेत कई इमारतों के शीशे टूट गए। धमाके की आवाज 400–500 मीटर तक सुनाई दी।

Updated: Jan 01, 2026, 04:45 PM IST

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में नए साल के पहले दिन जोरदार धमाके से हड़कंप मच गया। यह धमाका पुलिस थाने के पास स्थित एक गली में हुआ जिसकी आवाज 400 से 500 मीटर दूर तक सुनाई दी। धमाके के चलते आसपास की कई इमारतों, पुलिस थाना भवन, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक, मार्केट कमेटी कार्यालय और आर्मी अस्पताल के शीशे चकनाचूर हो गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है।

घटना के तुरंत बाद पुलिस ने इलाके को सील कर दिया। एसपी बद्दी विनोद धीमान टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शिमला से फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस के मुताबिक, धमाका सुबह करीब पौने दस बजे हुआ। यह ब्लास्ट थाना परिसर के आईओ रूम की ओर जाने वाली गली में हुआ था। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि धमाका किस वजह से हुआ और किस वस्तु में विस्फोट हुआ।

स्थानीय लोगों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि पूरा इलाका हिल गया। सुबह चाय की दुकानों पर बैठे लोग दहशत में आ गए और कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। घटनास्थल के पास मौजूद प्रवासी मजदूरों ने बताया कि अचानक तेज धमाका हुआ, कुछ पल के लिए कुछ दिखाई नहीं दिया और बड़ी-बड़ी इमारतों के शीशे टूटते चले गए। किसी को यह समझ नहीं आ पाया कि धमाका कैसे और क्यों हुआ।

आर्मी अस्पताल में भी धमाके का असर साफ दिखाई दिया। अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ. वालिद शाह ने बताया कि वे ओपीडी में बैठे थे तभी अचानक जोरदार धमाके की आवाज आई। ऐसा लगा जैसे जमीन हिल गई हो और उनके हाथ से चाय का कप गिर गया। इस धमाके से अस्पताल की नौ खिड़कियों और दरवाजों के शीशे टूट गए।

एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि शुरुआती जांच में करीब 50 मीटर के दायरे में धमाके का असर पाया गया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति सामने नहीं आया है। न तो किसी तरह की धमकी भरी मेल मिली है और न ही यह संकेत मिले हैं कि कोई विस्फोटक फेंका गया हो। एहतियात के तौर पर स्क्रैप डीलरों को भी सतर्क किया गया है।

साथ ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी इस घटना को गंभीरता से लिया है। शिमला में अपने सरकारी आवास से उन्होंने नालागढ़ ब्लास्ट को लेकर पुलिस विभाग से पूरी रिपोर्ट मांगी है। प्रशासन का कहना है कि फोरेंसिक जांच पूरी होने के बाद ही धमाके की असली वजह सामने आ सकेगी।