MP: गाय चराने से रोका तो दबंगों ने दलित परिवार पर की फायरिंग, पांच लोग हुए घायल
मुरैना के जौरा क्षेत्र में गाय चराने से रोकने पर दलित परिवार पर दबंगों ने फायरिंग और लाठी-डंडों से हमला किया। दबंगों द्वारा किए गए इस हमले में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना के जौरा विकासखंड के ग्राम राजाराम के पुरा में दलित परिवार पर हुई हिंसक वारदात ने इलाके में तनाव पैदा कर दिया है। गाय चराने और बाजरे की करब उठाने से मना करने पर दबंगों ने दलित परिवार के घर पर धावा बोलते हुए फायरिंग और लाठी-डंडों से हमला किया। इस घटना में एक ही परिवार के पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए जौरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना नए साल के पहले दिन गुरुवार दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है। जबकि, इसका वीडियो शुक्रवार सुबह सामने आया। वीडियो के सामने आने के बाद मामला सुर्खियों में आया। पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि घटना के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने में भी अनावश्यक देरी की।
यह भी पढ़ें:MP: बैंक किश्त से बचने के लिए खुद की कार चुराई, CCTV से खुली पोल, फरियादी ही निकला आरोपी
पीड़ित महाराज जाटव के अनुसार, गांव के दबंग बनवारी गुर्जर और उसके साथियों की गायें उनके खेत में घुसकर फसल चर रही थीं। जब परिवार ने इसका विरोध किया तो दबंगों ने बाजरे की करब भी उठा ली। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और जाते-जाते आरोपियों ने बदला लेने की धमकी दी।
कुछ ही देर बाद बनवारी गुर्जर अपने 10 से 12 साथियों के साथ दलित परिवार के घर पहुंचा। आरोप है कि उन्होंने पहले 8 से 10 राउंड फायरिंग की जिससे पूरे गांव में दहशत फैल गई। इसके बाद आरोपियों ने लाठी-डंडों से परिवार के सदस्यों पर हमला कर दिया। वायरल वीडियो में भी कई युवक हाथों में लाठी-डंडे लिए नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें:1 फरवरी से महंगे हो जाएंगे सिगरेट और गुटखा, सरकार ने तंबाकू प्रोडक्ट्स पर बढ़ाया टैक्स
हमले में रमेश जाटव, महाराज जाटव, बहादुर जाटव, महादेवी जाटव और सिमला जाटव गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजनों के मुताबिक, मारपीट के दौरान परिवार के एक बुजुर्ग ने दबंगों के सामने हाथ जोड़कर माफी भी मांगी थी लेकिन इसके बावजूद हमलावरों ने पिटाई बंद नहीं की।
घटना के बाद घायल परिजन जौरा थाने पहुंचे जहां उन्होंने आरोप लगाया कि उनकी शिकायत तुरंत दर्ज नहीं की गई और देर रात जाकर एफआईआर लिखी गई। पुलिस ने मामले में बनवारी गुर्जर, विश्राम गुर्जर, दामोदर गुर्जर, बंटी गुर्जर और वीरा गुर्जर के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें:चोरी पर लगाम लगाने के लिए भोपाल रेल मंडल ने अपनाया नया सुरक्षा मॉडल, सादे कपड़ों में गश्त करेंगे जवान
जौरा एसडीओपी नितिन बघेल ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विवाद गाय और चारे को लेकर हुआ था। उनके अनुसार, पहले गुर्जर परिवार के एक युवक और दलित परिवार के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। हालांकि, वीडियो फुटेज और उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच शुरु कर दी गई है।




