BJP MLA नारायण त्रिपाठी ने नई विंध्य पार्टी के गठन का किया ऐलान, 30 विधानसभा क्षेत्रों में उतारेंगे कैंडिडेट

मैहर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कहा कि विंध्य पार्टी के गठन का काम लगभग पूरा हो चुका है, 15 मई तक पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।

Updated: Apr 11, 2023, 11:19 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले पृथक विंध्य प्रदेश बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। बीजेपी के बागी विधायक नारायण त्रिपाठी ने नई विंध्य पार्टी के गठन का ऐलान किया है। त्रिपाठी ने कहा है कि उनकी पार्टी विंध्य क्षेत्र के 30 विधानसभा क्षेत्रों में अपनी कैंडिडेट उतारेगी।

मैहर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक नारायण त्रिपाठी ने सोमवार देर शाम विंध्य पार्टी के गठन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, '2 मई से मैहर में बाबा बागेश्वर महाराज की कथा शुरू होगी और 7 मई तक चलेगी। इसके बाद 15 तारीख के पहले विंध्य पार्टी का रजिस्ट्रेशन हो जाएगा। विंध्य के लोग अब अपनी पार्टी के टिकट पर चुनाव लडेंगे।'

त्रिपाठी ने आगे कहा, 'सुभाष चंद्र बोस ने कहा था कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा। मैं आपसे कहता हूं की आप मुझे 30 सीट से दो। शहडोल और रीवा संभाग के सात जिले, 30 विधानसभा क्षेत्र... जहां शादी विवाह, पहनावा, खाना, रीति रिवाज सब एक जैसे हैं। ये तीस विधानसभा का प्रदेश नहीं बनेगा। जब अलग प्रदेश बनेगा तो हमारा पुराना जो विंध्य था वो बनेगा। लेकिन पहले हम अपने घर को ठीक कर लें। आप मुझे 30 दे दो मैं दावा करता हूं कि 2024 में पृथक विंध्य प्रदेश आपके हवाले कर दूंगा।'

यह भी पढ़ें: MP में पूर्ण बहुमत से बनाएंगे सरकार, कमलनाथ होंगे मुख्यमंत्री: शमशाबाद में बोले दिग्विजय सिंह

नारायण त्रिपाठी ने अपील करते हुए कहा, 'मैं विंध्यवासियों से अपील और प्रार्थना करता हूं हमारा साथ दें। ये लड़ाई हम अंतिम मुकाम तक लेकर जाएंगे और विंध्य प्रदेश का पुनर्निर्माण कराएंगे जिससे हमारे  बच्चों का बेहतर भविष्य हो। हमारे युवाओं को रोजगार मिल सके। अब लड़ाई राजनीति की नहीं है। अब लड़ाई विंध्य के भविष्य की है।'