IIT इंदौर परिसर में स्थित स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के नाम से आया मेल
इंदौर आईआईटी के कैंपस में स्थित केंद्रीय विद्यालय स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। स्कूल की प्रिंसिपल को इसे लेकर एक ई-मेल आया। इसमें पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI का जिक्र है।
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आईआईटी कैंपस के भीतर स्थित स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि धमकी भरा ईमेल स्कूल प्रिंसिपल की ऑफिशियल आईडी पर आया था। ई-मेल में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का नाम भी लिखा हुआ था। मेल पढ़ने के बाद प्रिंसिपल घबरा गईं और फौरन उन्होंने पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की।
धमकीभरे ईमेल में लिखा है कि 15 अगस्त को तैयार रहना, विद्यालय को हम बम से उड़ा देंगे। सीधे जहन्नम में जाओगे। अंत में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का नाम लिखा है। टीआई अमितकुमार ने मेल की जानकारी एसपी हितिका वासल को दी। वासल ने डीआईजी निमिष अग्रवाल और आईजी अनुराग को बताया।
मामले पर डीएसपी उमाकांत चौधरी का कहना है कि अभी एफआईआर दर्ज नहीं की है। सुरक्षा अधिकारी ने सूचना के तौर पर पत्र दिया है। उनके अंदरुनी सुरक्षा के इंतजाम उन्होंने चौकबंद कर लिए हैं। पुलिस ने भी उन्हें बताया है कि किस तरह से सावधानी और सुरक्षा बरतनी है। चौधरी के अनुसार भले ही अंत में आईएसआई लिखा हो, लेकिन ऐसा लग रहा है कि धमकी स्थानीय या फिर देश के ही किसी व्यक्ति द्वारा दी गई है।
वहीं, आईजी अनुराग का कहना है कि गूगल को पत्र लिखकर पता कर रहे हैं कि मेल भेजने वाले का जी-मेल अकाउंट क्या है। साइबर टीम को जांच में लगा दिया है। जल्द ही मुलजिम का पता लगा लिया जाएगा। पीएम-श्री केन्द्रीय स्कूल में अलग से भी सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। टीम भी फिलहाल जांच में जुट गई है।