मध्य प्रदेश में रिश्वत लेते पकड़ाए सीबीआई के डीएसपी, छापेमारी में चार करोड़ रुपए कैश बरामद

सीबीआई ने आरोपियों के यहां से तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकदी, डिजिटल डिवाइस और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं।

Updated: Aug 19, 2024, 11:49 PM IST

सिंगरौली। मध्य प्रदेश में एक बार फिर सीबीआई के अधिकारी रिश्वतखोरी में लिप्त पाए गए हैं। सीबीआई ने सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (NCL) से जुड़े लोगों और अधिकारियों पर दो दिन चली छापामार कार्रवाई के बाद 5 लोगों की गिरफ्तारी की जानकारी दी है। इसमें रिश्वत लेने के आरोप में सीबीआई के ही एक डीएसपी को भी अरेस्ट किया गया है। सीबीआई ने पूरी कार्रवाई के दौरान 4 करोड़ रुपए नकद भी बरामद किए है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार को दिनभर चली कार्रवाई के बाद सीबीआई की टीम ने सोमवार को भी एनसीएल के दो अधिकारियों सुनील प्रसाद सिंह और रवींद्र प्रसाद के घर पर भी दबिश दी। इस दौरान टीम ने जरूरी दस्तावेज खंगाले।

बताया जा रहा है कि सीबीआई ने एनसीएल के सीएमडी के निजी सचिव सूबेदार ओझा, बसंत कुमार सिंह, मुख्य प्रबंधक (प्रशासन), एनसीएल
मेसर्स संगम इंजीनियरिंग का मालिक रविशंकर सिंह
के सहयोगी दिवेश सिंह और जबलपुर सीबीआई के डीएसपी जॉय जोसेफ दामले को गिरफ्तार किया है।

सीबीआई ने इनके यहां से तलाशी के दौरान भारी मात्रा में नकदी, डिजिटल डिवाइस और कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए हैं। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि सीबीआई की जांच दिल्ली से पहुंची टीम कर रही है। जिसका संचालन एडिशनल एसपी मुकेश कुमार कर रहे हैं।

बता दें कि कोल इंडिया लिमिटेड देश की एक महारत्न कंपनी है। इसकी 8 सहायक कंपनियां हैं जिनमें एक है एनसीएल। यानी नॉर्दन कोलफील्ड लिमिटेड। अन्य सहायक कंपनियों की तरह कोयले के उत्पादन और कोयले से बने सामान के उत्पादन का काम करती है। कंपनी कोयले के खनन का काम खुद करती है। मिट्‌टी की खुदाई और ढुलाई का काम ठेके पर कराती है। इसके अलावा उत्पादन के लिए जरूरी सामान की ज्यादातर सप्लाय कोल इंडिया करता है और कुछ सामान सप्लायर से टेंडर प्रक्रिया के जरिए लिए जाते हैं।

सीबीआई सूत्रों के मुताबिक मामले में शिकायत मिली थी कि सिंगरौली स्थित एनसीएल में टॉप लेवल से लेकर निचले स्तर तक बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है। सीबीआई ने जाल बिछाया और कार्रवाई शुरू कर दी। इस कार्रवाई में अभी तक एनसीएल के सीएमडी के निजी सचिव और मैनेजर (सचिवालय) सूबेदार ओझा, मैनेजर एडमिन रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल बसंत कुमार सिंह और सीबीआई की जबलपुर एसीबी के डिप्टी एसपी जॉय जोसेफ दामले के अलावा मिडिलमैन और संगम इंजीनियरिंग कंपनी के डायरेक्टर रवि शंकर सिंह और इसके साथी दिवेश सिंह को गिरफ्तार किया गया है।