महाकाल मंदिर के गर्भगृह में घुसा युवक, सुरक्षा में लापरवाही पर दो गार्ड्स निकाले जाएंगे

महाकाल मंदिर में बिना अनुमति के युवक गर्भगृह में प्रवेश कर गया। मंदिर परिसर ने इस लापरवाही पर गर्भगृह निरीक्षक और नंदी हाल प्रभारी को नोटिस जारी किया। वहीं दो गार्ड्स को हटाने का आदेश दिया।

Updated: Jan 20, 2025, 02:20 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

उज्जैन| महाकाल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक होने के बावजूद सोमवार सुबह एक युवक बिना अनुमति के अवैध रूप से गर्भगृह में घुस गया। युवक को गर्भगृह में देखकर वहां मौजूद पुजारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। पुजारी ने तुरंत युवक को रोका और कर्मचारियों की मदद से उसे गर्भगृह से बाहर निकाला।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन ने लापरवाही बरतने पर गर्भगृह निरीक्षक कमल जोशी और नंदी हॉल प्रभारी प्रहलाद भास्कर को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा, सुरक्षा में तैनात क्रिस्टल कंपनी के गार्ड्स सोहन डाबी और अंकित को सेवा से हटाने के लिए संबंधित कंपनी को पत्र लिखा गया है। फिलहाल युवक को महाकाल थाने भेज दिया गया है, जहां उसकी पहचान की जा रही है। 

यह भी पढे़ं: महाकाल मंदिर को इस साल 1 अरब 65 करोड़ का दान, दर्शन करने वालों की संख्या में भी जबरदस्त वृद्धि

दरअसल घटना सुबह 8:24 बजे की है, जब मंदिर में नियमित पूजा चल रही थी। युवक काले रंग के ट्रैक सूट में आया था और देहरी पर दर्शन करने के बाद सीधे गर्भगृह में घुस गया। उसने शिवलिंग को छूकर नमन किया, जिसे देखकर पुजारी ने उसे रोका और बाहर निकाला। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि युवक एक महामंडलेश्वर के साथ दर्शन के लिए आया था। महामंडलेश्वर के गर्भगृह से बाहर निकलने के बाद वह अकेले अंदर चला गया। मंदिर प्रबंधन ने युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने और कानूनी कार्रवाई करने की बात कही है।

महाकाल लोक बनने के बाद मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि हुई है। जहां पहले रोजाना 20-30 हजार श्रद्धालु आते थे, वहीं अब यह संख्या डेढ़ से दो लाख तक पहुंच गई है। इतनी अधिक भीड़ के कारण गर्भगृह में प्रवेश नियंत्रित करना आवश्यक हो गया, जिसके चलते पिछले साल से आम श्रद्धालुओं के गर्भगृह में प्रवेश पर रोक लगा दी गई। इसके अलावा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और जिओलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के आधार पर शिवलिंग के क्षरण को रोकने के लिए भी यह कदम उठाया गया है। मंदिर प्रशासन ने पहले कहा था कि सावन के बाद गर्भगृह को फिर से खोला जाएगा, लेकिन अब तक इसे बंद ही रखा गया है।