किचन अस्‍थाई तौर पर बंद, रिपोर्ट निगेटिव

कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा है कि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन हम किसी तरह की सुरक्षा चूक नहीं करना चाहते हैं।

Publish: May 12, 2020, 11:18 PM IST

कोरोना संक्रमण से उपजी बेरोजगारी और गरीबों के खाने के संकट को दूर करने के लिए कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कम्‍युनिटी किचन चलाया। किचन से बीते 45 दिनों में पांच लाख से ज्‍यादा फूड पैकेट्स वितरित किए गए। किचन में सहयोगी पूर्व विधायक जितेंद्र डागा को कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन के निर्देश पर कम्‍युनिटी किचन बंद कर दिया गया है। सिंह और इस कार्य में सक्रिय 50 से ज्‍यादा लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है मगर एतिहातन सभी क्‍वारेंटाइन में हैं।

सिंह ने जनता के नाम दिए संदेश में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा है कि हमें अपना कम्युनिटी किचन बंद करना पड़ रहा है। जिस अहाते में किचन चल रहा था उसे प्रशासन के आदेश के बाद रोक दिया गया है। कोरोना ने हमारे किचन तक दस्तक दे दी है। हम हमारे सहयोगी जितेंद्र डागा जी के जल्द स्वस्थ होने की ईश्वर से प्रार्थना करते हैं। स्थिति नियंत्रण में है लेकिन डॉक्टर्स की सलाह के अनुसार हम किसी तरह की सुरक्षा चूक नहीं करना चाहते हैं।

सिंह ने बताया कि हमने बीते 45 दिनों में पांच लाख से ज़्यादा फ़ूड पैकेट्स बाँटे। लाखों लोगों को खाना खिलाया गया। मैं मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और कोषाध्यक्ष गोविंद गोयल का आभार व्यक्त करना चाहता हूँ, जिनकी प्रेरणा और सहयोग से इस किचन का सारा काम सुचारू रूप से चलता रहा। और भोपाल की बड़ी आबादी को हमने भूख और अन्न की कमी नहीं होने दी। कांग्रेस पार्टी ने सदा ग़रीबों के साथ खड़े रहने और अपना दायित्व निभाने की जो सीख दी है, हम उसका पालन करते रहे हैं।

सिंह ने कहा है कि किचन की इस महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में हमारे दफ़्तर और परिसर के 50 से ज़्यादा लोग सक्रिय थे। इसलिए हमने उन सभी की सुरक्षा के मद्देनज़र कोरोना टेस्ट कराया। ईश्वर की असीम कृपा है कि मेरे सहित सभी लोगों का टेस्ट नेगेटिव आया है। फिर भी हमने तय किया है कि हमें कुछ दिन क्वारंटाइन रहना है। ताकि हमसे मिलने-जुलने वालों की सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सके। मैं जितेंद्र डागा जी और उनके परिवार के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ। हम सब जल्द मिलेंगे।