ड्रीम-11 ने BCCI के साथ तोड़ा 358 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, गेमिंग ऐप्स को लेकर नए बिल के बाद फैसला
इसकी जानकारी आज सोमवार को बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने दी है। जिससे लिहाजा बीसीसीआई और ड्रीम-11 साथ नहीं रहेंगे। बीसीसीआई भविष्य में किसी भी ऑनलाइन गेमिंग कंपनी के साथ नहीं जुड़ेगी।

मुंबई। एशिया कप 2025 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल ड्रीम- 11 ने इंडियन क्रिकेट टीम की लीड स्पॉन्सर से हटने का फैसला लिया है। इसकी जानकारी आज सोमवार को बीसीसीआई सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने दी है। जिसके बाद बोर्ड का ड्रीम-11 से कॉन्ट्रैक्ट खत्म हुआ।
उन्होंने कहा ऑनलाइन गेमिंग को नियंत्रित करने वाला बिल पास हो गया है। जिससे लिहाजा बीसीसीआई और ड्रीम-11 साथ नहीं रहेंगे। बीसीसीआई भविष्य में किसी भी ऑनलाइन गेमिंग कंपनी के साथ नहीं जुड़ेगी। वहीं बिल में ड्रीम-11 जैसे रियल- मनी गेमिंग प्लेटफॉर्म को बैन किया गया है। दरअसल बीसीसीआई ने साल 2023 में ड्रीम-11 के साथ 358 करोड़ रुपए में तीन साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था।
यह भी पढ़ें: ICC से हुई बड़ी चूक, वन-डे सूची से रोहित-विराट के नाम गायब, बोर्ड ने 4 घंटे बाद सुधार किया
ड्रीम- 11 इसके तहत बीसीसीआई को प्रत्येक मैच के लिए 3 करोड़ रुपए देता था। वहीं विदेश में खेले जाने वाले मैच के लिए बीसीसीआई को 1 करोड़ रुपए मिलते थे। जिससे बीसीसीआई का मौजूदा अनुबंध खत्म हुआ है। बीसीसीआई ने नए स्पॉन्सर के लिए अब टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगा। दूसरी और ड्रीम- 11 को बीसीसीआई के साथ अपने स्पॉन्सरशिप करार को समय से पहले खत्म करने के लिए, कोई जुर्माना नहीं देना होगा। इसका कारण डील में एक स्पेशल क्लॉज शामिल है। ये कहता है कि यदि सरकार का कोई कानून स्पॉन्सर के मुख्य बिजनेस को प्रभावित करे, तो उन्हें कोई जुर्माना नहीं देना होगा।