इंदौर में corona positive ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म

Publish: May 24, 2020, 08:15 AM IST

इंदौर में 35 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। 10 मई को महिला को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एमटीएच अस्पताल में भरती कराया गया था। अस्पताल सुपरिटेंडेंट ने बताया की बच्चों का जन्म समान्य प्रसव से हुआ है वहीं मां और दोनों बच्चे फिलहाल बिल्कुल स्वस्थ्य हैं। 

मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। कोरोना हॉटस्पॉट हो चुका इंदौर में इस महामारी से अबतक 100 से ज्यादा लोगों ने अपनी जानें गवांई है। ऐसे में संक्रमित महिला का जुड़वा स्वस्थ्य बच्चों का जन्म देना चारों तरफ फैले निराशा में आशा की लहर है। बताया जा रहा है कि संकट के इस दौर में देशभर में यह पहला मामला है जब किसी संक्रमित महिला जुड़वा बच्चों की मां बनी है।

महिला शहर के नंदानगर इलाके की बताई जा रही है। एमटीएच अस्पताल सुपरिटेंडेंट ने बताया कि महिला 10 मई को कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी। बाद में संक्रमण के लक्षण नहीं पाए जाने के कारण उन्हें घर भेज दिया गया था। शनिवार सुबह प्रसव का दर्द होने के बाद उन्हें फिर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उन्होंने जुड़वा लड़कों को जन्म दिया। उन्होंने बताया कि महिला के दुबारा कोरोना जांच में यदि रिपोर्ट निगेटिव आती है तो उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। वहीं पॉजिटिव आने की स्थिति में ही बच्चों की जांच की जाएगी । यह डिलीवरी डॉ सुमित शुक्ला और डॉ अनुपमा दवे के देखरेख में की गई।