कोरोना वारियर्स की जान के साथ खिलवाड़

महामारी से मुकाबले के बीच N-95 मास्क खरीदी में भ्रष्टाचार

Publish: May 14, 2020, 05:29 AM IST

प्रदेश में अब N-95 मास्क और PPE-किट खरीदी में भ्रष्टाचार की खबरें सामने आ रही हैं। महामारी के बीच कोरोना वारियर्स की जान के साथ ही खिलवाड़ होता दिखाई दे रहा है। ताज़ा मामला इंदौर का है। एक विसल ब्लोअर ने फंगस लगे मास्क के फोटो ट्वीट कर एम.वाय. अस्पताल में कोरोना वारियर्स को दिए गए मास्क पर सवाल खड़े कर दिए। मामले को लेकर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

डॉक्टर आनंद राय ने बताया कि इंदौर के बड़े अस्पताल में जो N-95 मास्क भेजे गए उनकी पैकेजिंग ठीक नहीं थी, डॉक्टरों ने देखा कि मास्क को स्पंज के टुकड़े फंसकर तैयार किया गया है। मास्क पर लिखे गए जैनेरिक-95 की स्पेलिंग भी गलत थी। ऐसे 2 हज़ार मास्‍क खरीदकर बड़े अस्पताल भेजे गए और बाकी शहर के अन्य अस्पतालों में। एमटीएच अस्पताल के डॉक्टरों ने इन्हें लगाने से मना कर दिया। डॉक्टरों ने इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की।

Click  कोरोना योद्धाओं का ‘टूल्‍स डाउन’

मामला सामने आने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर प्रवीण जाड़िया ने मामले की जांच के आदेश देते हुए स्टोर इंचार्ज को हटा दिया है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि ये मास्क स्वास्थ्य विभाग से नहीं खरीदे गए बल्कि किसी संगठन ने डोनेट किए। यहां कई संगठन और लोग हैं जो इस तरह के मास्क डोनेट करते हैं। वो इस संकट की घड़ी में हमारी मदद कर रहे हैं। विभाग के पास ऐसे मास्क की गुणवत्ता पर सर्टिफिकेट देने की कोई नीति नहीं है।

डॉक्टर आनंद राय ने ऐसे घोटलों का जिक्र करते हुए ऑनलाइन आरटीआई आवेदन सेवा आरंभ करने की मांग की है।