क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो सटोरियों को किया गिरफ्तार, 6 एटीएम कार्ड बरामद हुए

भोपाल क्राइम ब्रांच एएसपी को मुखबिरों से सूचना मिलने के बाद दबिश दी गई। पकड़े गए सटोरी अब्दुल के मकान को जमींदोज़ किया जाएगा।

Updated: Apr 05, 2021, 06:18 AM IST

Photo courtesy: Bhopal samachar
Photo courtesy: Bhopal samachar

भोपाल। राजधानी भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो        सटोरियों को गिरफ़्तार किया है। पकड़े गए  युवकों के पास से 6 एटीएम कार्ड सहित 9 लाख रुपये बरामद हुुुए हैं।एक ने आलीशान मकान बना रखा है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार एएसपी क्राइम ब्रांच गोपाल धाकड़ को मुखबिरों द्वारा सूचना मिली थी की ऑनलाइन के माध्यम से दो व्यक्ति सट्टा चला रहे हैं।आरोपियों के ठिकाने पर दबिश दी गई जहाँ से दोनों आरोपियों को ऑनलाइन बेबसाइड सट्टा मटका डाटा प्ले डॉट इन , सट्टा मटका डॉट मोबी डॉट कॉम के माध्यम से 0 से 09 तक के अंकों पर पैसे लगा कर खिलाते पकड़े गए।


पकड़े गए आरोपियों की पहचान अब्दुल इफ्तिखार पिता अब्दुल कादिर  निवासी विलाल कॉलोनी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निशातपुरा, सऊद खान पिता अब्दुल मायूद खान  निवासी अमन मस्जिद के पास ऐशबाग के रूप में हुई है।पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से साढ़े 9 लाख रुपये नकद, 8 मोबाइल, छह एटीएम कार्ड समेत अन्य सामान जब्त किया गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों आरोपी कम से कम तीस से चालीस हज़ार रोजना कमीशन कमा रहे थे, वहीं अब्दुल इफ्तिखार ने निशातपुरा में अवैध तरीके से कमाए गए काले धन से आलीशान मकान बनवा लिया है।  माना जा रहा है कि पुलिस एवं प्रशासन मिलकर अब्दुल के  निशातपुरा वाले मकान को जल्द ही जमींदोज कर देगी।