CM मोहन यादव की कार के आगे लेटा किसान परिवार, सुनवाई की बजाए उठा ले गई पुलिस

प्रशासन ने खेल परिसर के लिए किसान की जमीन अधिग्रहण की थी। उसके बदले में जमीन देने का वादा किया गया था लेकिन पूरा नहीं किया गया। न्याय की मांग को लेकर किसान परिवार सीएम के काफिले के आगे लेट गया।

Updated: Jan 18, 2025, 08:41 PM IST

सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किसान परिवार न्याय की आस लेकर सीएम मोहन यादव के कार के आगे लेट गया। लेकिन उसकी मांगों पर सुनवाई तो दूर उल्टा पुलिस पीड़ित परिवार को उठा थाने ले गई।

बताया जा रहा है कि जिले के कुरई के किसान प्रीतम डहेरिया की जमीन प्रशासन ने खेल परिसर के लिए अधिग्रहण की थी। उसके बदले में दूसरी शासकीय जमीन और परिवार में एक व्यक्ति को शासकीय नौकरी देने का आश्वासन दिया था। आरोप है कि, वर्षों से प्रीतम डहेरिया और उनका परिवार शासन प्रशासन से जमीन की मांग कर रहा है। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। 

ऐसे में परिवार न्याय की आस में CM मोहन यादव से मिलना चाह रहा था। नहीं मिल पाने और अपनी बात ना सुनने के विरोध में पूरा परिवार मुख्यमंत्री की गाड़ी के सामने सड़क पर लेट गया। उसके बाद भी उनकी बात नहीं सुनी गई। उल्टा पूरे परिवार को सुबह से कोतवाली थाने सिवनी में बैठा कर रहा गया है। सीएम की कार के सामने लेटे दंपति को सुरक्षा कर्मियों को हटाया।

मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सिवनी में आयोजित राज्य स्तरीय स्वामित्व योजना कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के 15 लाख 63 हजार से अधिक हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत ई-वितरण कार्यक्रम में सम्पत्ति कार्ड वितरित किया। साथ ही योजना के लाभार्थी कार्ड-धारकों के साथ वर्चुअल संवाद भी किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सिवनी के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को सौगातें दीं।