मध्य प्रदेश के दतिया में दबंगों ने दलित भाइयों को बेरहमी से पीटा, घर को आग लगाई
MP Crime: दतिया के गांव में दबंगों का आतंक, फायरिंग करके दहशत फैलाई, एक घंटे तक मचाते रहे हुड़दंग

दतिया। दतिया में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां कुछ दबंगों ने दो दलित भाइयों को बेरहमी से सिर्फ इसलिए मारा क्योंकि उन्होंने मज़दूरी को लेकर हुए विवाद में समझौता करने से मना कर दिया था। दर्जन भर से ज्यादा दबंग दलित परिवार पर कहर बनकर टूट पड़े। उन्होंने दोनों भाइयो को बंदूकों के बट और कुल्हाड़ी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इतने से भी जब उनका मन नहीं भरा तो उन्होंने दलित परिवार का घर जला दिया।
घटना शनिवार दोपहर करीब 2 बजे गोंदन थाना क्षेत्र के चरराई गांव की है। एक घंटे तक दबंगों ने गांव में हुडदंग मचाया। दहशत फैलाने के लिए उन्होंने फायरिंग का भी सहारा लिया। पीड़ित संदीप दोहरे ने बताया कि 2018 में उसके भाई संतराम दोहरे का पवन यादव से मजदूरी को लेकर विवाद हो गया था। इस मामले में पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की थी। आरोपी इस मामले में दलित परिवार पर लगातार समझौता करने का दबाव बना रहा था। इनकार करने पर पवन यादव ने अपने साथियों और परिजनों के साथ मिलकर उनके साथ मारपीट की। इतना ही नहीं उनके घर को आग के हवाले कर दिया। संदीप का भाई संतराम मजदूरी के लिए सूरत गया हुआ है। वरिष्ठ पत्रकार अनुराग द्वारी ने ट्विटर पर इस घटना से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है।
दतिया जिले के चरराई गांव में असामाजिक तत्वों ने एक दलित का घर जला दिया, उसे बेरहमी से मारा सिर्फ इसलिये क्योंकि उन्होंने आरोपी पवन यादव के साथ मज़दूरी को लेकर हुए विवाद में समझौता करने से इंकार कर दिया था @ndtvindia @ndtv@ChouhanShivraj @drnarottammisra @OfficeOfKNath pic.twitter.com/B93Ku8VC4a
— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) November 22, 2020
जानकारी के मुताबिक, जब संदीप और उसका भाई मैथली दोहरे घर पर थे उसी वक्त पवन यादव और उसके साथी पांच बाइकों पर सवार होकर आये। 12 से 15 लोगों ने संदीप और उसके भाई को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। उन्होंने इस दौरान फायरिंग की, लेकिन कारतूस खत्म होने के बाद जैसे ही दबंग भागने लगे तो आक्रोशित गांव वालों ने दबंगों को घेर लिया और उनकी तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया। दो बाइक ले जाने में दबंग कामयाब रहे। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में कर रही है।