2025 होगा सबसे गर्म साल, हीटवेव के दिनों की संख्या दोगुनी होने की आशंका: मौसम विभाग

IMD ने बताया कि इस साल देश के नॉर्थ-वेस्ट राज्यों यानी हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली में हीटवेव यानी लू के दिनों की संख्या दोगुनी होने की आशंका है।

Updated: Mar 28, 2025, 02:38 PM IST

नई दिल्ली। देश में इस बार उम्मीद से कहीं ज्यादा गर्मी पड़ने वाली है। इसका असर मार्च से ही दिखने लगा है। मार्च में ही कई राज्यों में तापमान 41 डिग्री से ज्यादा दर्ज की गई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक 2025 सबसे गर्म साल साबित हो सकता है।

IMD ने बताया कि इस साल देश के नॉर्थ-वेस्ट राज्यों यानी हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली में हीटवेव यानी लू के दिनों की संख्या दोगुनी होने की आशंका है। आमतौर पर अप्रैल से जून के महीनों में लगातार 5-6 दिन लू चलती है, लेकिन इस बार 10 से 12 दिनों के ऐसे कई दौर आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 858 करोड़ रुपये में से सिर्फ 1 फीसदी खर्च कर पाई सरकार, प्रदूषण नियंत्रण को लेकर संसदीय समिति की रिपोर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, देश के 8 राज्यों का तापमान अभी 40 डिग्री से ज्यादा चल रहा है। मार्च से ही कई राज्यों में हीटवेव जैसी स्थितियां बनने लगी है। अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत में गर्मी और बढ़ सकती है। दिल्ली और आसपास के इलाकों में तापमान 1-2 डिग्री तक बढ़ सकता है।

हालांकि, उत्तर-पश्चिमी हवाओं यानी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अगर बारिश या बर्फबारी हुई तो तापमान में 3 से 4 डिग्री की गिरावट हो सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अगले तीन दिनों तक हवाएं चलेंगी, जिससे मौसम सूखा और धूलभरा रहेगा।