ट्रिपल मर्डर से दहला दमोह, दो को बीच सड़क पर मारी गोली, एक की गला रेतकर हत्या

दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र के बांसा तारखेड़ा गांव में होमगार्ड जवान, उसके बेटे और भतीजे की हत्या कर दी गई।

Updated: Jun 24, 2024, 01:01 PM IST

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक साथ तीन लोगों की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां देहात थाना क्षेत्र के बांसा तारखेड़ा गांव में होमगार्ड जवान, उसके बेटे और भतीजे की हत्या कर दी गई। तीनों मृतक और आरोपी एक ही परिवार के हैं।

दामोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि 50 वर्षीय होमगार्ड जवान रमेश विश्वकर्मा का उसके ही परिवार के लोगों से विवाद चल रहा था। करीब एक महीने पहले भी उनके बीच विवाद हुआ था। आरोपियों ने सोमवार को रमेश पर तलवारों से हमला कर दिया।

घटना के वक्त रमेश का बेटा 23 वर्षीय बेटा उमेश और 24 वर्षीय भतीजा विक्की दमोह से बाइक से लौट रहे थे। आरोपियों ने उनको बीच सड़क पर गोली मार दी। दोनों की सड़क पर ही मौत हो गई। 

आरोपियों ने दोनों युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की, दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटनास्थल पर करीब 10 से 15 गोलियों के खाली खोलें डले हैं।फायरिंग होती देख वहां मौजूद लोग दहशत में आ गए और अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। घटना से क्षेत्र का माहौल दहशतजदा हो गया। तीनों शव घटनास्थल पर ही पड़े हुए हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है।