भोपाल जेल में ISIS आतंकी पर जानलेवा हमला, कैदी ने हथकड़ी मारकर फोड़ दिया सिर

हमलावर कैदी पहले भी जेल में मर्डर कर चुका है। जिस कैदी का सिर फूटा है, वह ISIS समर्थित गतिविधियों में लिप्त पाया गया था।

Updated: Nov 06, 2024, 10:10 AM IST

भोपाल। भोपाल सेंट्रल जेल में एक बार फिर से बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक खूंखार कैदी ने आईएसआईएस के आतंकी पर हमला कर दिया। कैदी ने अपने हाथ में बंधी हथकड़ी से आतंकी के सिर पर वार किए हैं। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जेल प्रशासन ने उसे इलाज के लिए हमीदिया हॉस्पिटल पहुंचाया है। वहीं हमला करने वाले कैदी के खिलाफ गांधीनगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की गई है।

जेल अधीक्षक राकेश भांगरे ने बताया कि बंदी राजेश और शाहिद को मेंटल वार्ड में रखा गया है। हत्या के मामले में सजा काट रहा राजेश पहले भी दो लोगों पर हमला कर चुका है। उन कैदियों की मौत हो चुकी है। उसके हाथ-पैरों में हथकड़ी लगाकर रखा जाता है। सुबह नहाने के समय हथकड़ी खोली जाती है। मंगलवार सुबह उसने शाहिद पर हमला कर दिया। शाहिद के सिर में गंभीर चोट नहीं निकली है। उसका सीटी स्कैन नार्मल आया है।

आतंकी शाहिद पर हुए हमले के बाद भी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घायल आतंकी को पर्याप्त सुरक्षा के बिना ही जेल गार्ड अस्पताल ले गया। कुछ घंटों तक शाहिद की सुरक्षा सिर्फ चार जवानों के हवाले रही। इसमें भी सिर्फ एक राइफलमैन था। बाद में पर्याप्त फोर्स अस्पताल पहुंचा और आतंकी के चारों तरफ सुरक्षा घेरा बढ़ाया गया।

जेल अधीक्षक राकेश भांगरे के मुताबिक सुबह करीब 7.30 बजे बंदी राजेश रमेश के हमले में आतंकी शाहिद घायल हुआ था। अस्पताल ले जाने के लिए लिखित सूचना आरआई के पास भेजी गई। सुबह 9 बजे तक फोर्स नहीं आया। इधर शाहिद के सिर से काफी खून बह रहा था। इसलिए उसे अस्पताल रवाना किया गया। वहीं, डीसीपी रियाज इकबाल का कहना है कि जेल प्रशासन से हमें करीब 11 बजे सूचना आई थी।

बहरहाल, घटना को लेकर जेल और कैदियों की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। इससे पहले भी जेल प्रशासन की लापरवाही से 2-3 कैदी भाग चुके हैं। बता दें कि आईएसआईएस के आतंकी शाहिद को जून-2023 में एनआईए ने जबलपुर से गिरफ्तार किया था। इसे भोपाल की केंद्रीय जेल के मेंटल वार्ड में रखा गया है। उस पर देश में इस्लामिक जेहाद छेड़ने के लिए गोला-बारूद खरीदने की तैयारी का आरोप है।