देवास: इंदौर-बैतूल हाईवे पर पुरानी पुलिया से नदी में गिरी कार, दो की मौत, दो घायल
इंदौर-बैतूल हाईवे पर 100 साल पुरानी पुलिया से कार कालीसिंध नदी में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो को ग्रामीणों ने बचाया। पुलिया पर न रेलिंग है न संकेतक, दो महीने में ये चौथा हादसा है।

देवास| रविवार सुबह इंदौर-बैतूल नेशनल हाईवे पर कमलापुर थाना क्षेत्र के चापड़ा गांव के पास कालीसिंध नदी में एक बड़ा हादसा हो गया। मदुरई से इंदौर की ओर जा रही एक अर्टिगा कार पुरानी और संकरी पुलिया से गुजरते समय नदी में गिर गई। हादसा उस वक्त हुआ जब सामने से आ रहे ट्रक को देखकर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया। पुलिया करीब 11 मीटर लंबी और 12 फीट ऊंची है, जो करीब 100 साल पुरानी है और इसकी रेलिंग पहले से ही टूटी हुई थी।
कार में चार लोग सवार थे। सामने बैठे दो यात्रियों ने सीट बेल्ट लगाई हुई थी, जिससे वे खुद को बाहर नहीं निकाल सके और डूबने से उनकी मौत हो गई। पीछे बैठे दो अन्य लोगों को ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़कर सुरक्षित बाहर निकाला, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतकों की पहचान ओपी (40) निवासी अमृतसर और आनंद राज (40) निवासी इंदौर के रूप में हुई है। घायलों में इलैयाराजा (40) निवासी जयपुर और उच्चतेवन (44) निवासी चंडीगढ़ शामिल हैं, जिन्हें इलाज के लिए बागली के आरआर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी लोग देश के अलग-अलग शहरों में रेस्टोरेंट्स में साउथ इंडियन खाना बनाने का काम करते थे और आनंद राज को इंदौर छोड़ने जा रहे थे।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इसी पुलिया पर दो महीनों में यह चौथा हादसा है। न तो यहां कोई रेलिंग है और न ही संकेतक लगाए गए हैं। हादसे के बाद हमेशा ग्रामीण ही बचाव में जुटते हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।