पाकिस्तान शायद किसी दिन भारत को तेल बेचे, इस्लामाबाद से ऑयल डील पर बोले ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पाकिस्तान के साथ बड़ी ट्रेड डील का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि अमेरिका पाकिस्तान में तेल के विशाल भंडार की खोज करेगा। उन्होंने इस दौरान भारत का भी जिक्र किया है।

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पाकिस्तान के साथ ऑयल डील होने का ऐलान किया है। इसके तहत अमेरिका पाकिस्तान के तेल भंडारों का विकास करेगा। साथ ही ट्रंप ने दावा किया कि पाकिस्तान भविष्य में भारत के तेल बेच सकता है।
बुधवार को सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए ट्रम्प ने लिखा, 'हमने अभी-अभी पाकिस्तान के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत पाकिस्तान और अमेरिका अपने विशाल तेल भंडारों को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम उस तेल कंपनी को चुनने की प्रक्रिया में हैं, जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी। कौन जाने, हो सकता है कि वे किसी भारत को तेल बेचें।'
ट्रम्प का यह बयान ऐसे समय आया है जब कुछ ही घंटे पहले उन्होंने भारत पर टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। ट्रंप ने भारत पर टैरिफ की घोषणा करते हुए वॉशिंगटन के व्यापार घाटे और नई दिल्ली की रूस से तेल खरीद का हवाला दिया था। ट्रंप ने अपनी पोस्ट में यह भी बताया कि वे कई देशों के नेताओं के साथ व्यापार समझौतों पर बात कर चुके हैं।
ट्रंप ने उन तेल कंपनियों के नाम नहीं बताए जिन पर अमेरिका विचार कर रहा है और न ही समय-सीमा के बारे में कोई जानकारी दी है। पाकिस्तान और अमेरिका के बीच यह समझौता अचानक नहीं हुई है, बल्कि लंबे समय से इसकी तैयारी चल रही थी। बीते सप्ताह पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार ने अपने अमेरिकी समकक्ष मार्को रुबियो के साथ बैठक की थी और कहा था कि अमरिका-पाकिस्तान व्यापार समझौता बहुत करीब है।
भारत पर 25 फ़ीसदी टैरिफ़ और अतिरिक्त जुर्माना लगाने की घोषणा पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हम अभी बातचीत कर रहे हैं, और यह मामला ब्रिक्स से भी जुड़ा है, जो मूल रूप से उन देशों का समूह है जो अमेरिका के विरोधी हैं, और भारत भी उस समूह का हिस्सा है। यह डॉलर पर हमला है, और हम किसी को भी डॉलर पर हमला करने नहीं देंगे।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी मेरे दोस्त हैं, लेकिन भारत हमारे साथ ज़्यादा व्यापार नहीं करता। वो हमें बहुत कुछ बेचते हैं, लेकिन हम उनसे कुछ नहीं खरीदते। आप जानते हैं क्यों? क्योंकि उनके टैरिफ़ बहुत ज़्यादा हैं, दुनिया में सबसे ज़्यादा में से एक। ट्रंप ने आगे कहा कि अब भारत इन टैरिफ़ को काफी हद तक कम करने को तैयार है, लेकिन देखते हैं आगे क्या होता है।