UP के फरीदपुर से BJP विधायक का निधन, बीच मीटिंग आया हार्ट अटैक
बरेली के सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री की बैठक के दौरान फरीदपुर से बीजेपी विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल को अचानक हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई।
बरेली। कोरोना काल के बाद से देशभर में हार्ट अटैक के मामलों में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। स्थिति यह है कि पूर्णत: स्व्स्थ लोग भी हार्ट अटैक की चपेट में आकर जिंदगी गंवा दे रहे हैं। उत्तर प्रदेश के बरेली से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। यहां भाजपा विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल की हार्ट अटैक से मौत हो गई।
बीजेपी के बरेली स्थित फरीदपुर से विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल सर्किट हाउस में पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह की बैठक में शामिल थे। इसी दौरान उनको अचानक हार्ट अटैक हो गया। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनके सहयोगी ने बताया कि वे मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल हुए थे। वहीं, खाना खाने के दौरान असहज होने पर वे निकल आए। पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह ने सर्किट हाउस में वर्ष 2026 में होने वाले विकास कार्यों की रूपरेखा बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों और मंडल के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई थी। उन्हें लेकर पीलीभीत रोड स्थित मेडिसिटी अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
उनके निधन की सूचना पर उनके समर्थकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। विधायक श्याम बिहारी के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। उन्होंने कहा कि जनपद बरेली के फरीदपुर विधान सभा क्षेत्र से विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल का आकस्मिक निधन अत्यंत दुःखद है। विनम्र श्रद्धांजलि। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
वहीं, PM मोदी ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'उत्तर प्रदेश के फरीदपुर के विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। वे जनहित में समर्पित भाजपा के एक कर्मठ नेता थे, जिनके जाने से पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है। शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। ओम शांति।'
घटना को लेकर वनमंत्री अरुण सक्सेना ने कहा कि हम लोग एक बैठक में थे, जहां पर विधायक की तबीयत गड़बड़ हुई। इनको अस्पताल भी लाया गया, जहां इनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि उनके निधन से पार्टी को बहुत बड़ी क्षति पहुंची है। वह बहुत ही विद्वान व्यक्ति थे। रूखेल खंड विश्वविद्यालय में प्रोफेसर भी रहे। वह फरीदपुर सीट से लगातार दो बार से विधायक थे।




