मध्य प्रदेश के 17 जगहों पर 1 अप्रैल से शराबबंदी, सीएम मोहन यादव का बड़ा ऐलान
मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर सरकार सख्त हो चुका है। सीएम डॉ मोहन यादव ने कुल 17 धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी के आदेश जारी किए हैं। ये सभी 17 जगहें 11 जिलों में आती हैं।

भोपाल। मध्य प्रदेश में शराबबंदी को लेकर एक बार फिर सरकार सख्त नजर आ रही है। एमपी में कुल 17 जगहों पर शराब को बैन करने के संबंध में सीएम मोहन यादव ने आदेश जारी किए हैं। ये 17 जगहें 11 जिलों में आते हैं। मोहन यादव ने 17 धार्मिक नगरों में शराबबंदी की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के अंदर जहां-जहां भगवान कृष्ण के चरण पड़े, जहां-जहां लीलाएं हुईं, एक-एक स्थान को हम अपने धार्मिक पर्यटन का केंद्र बनाएंगे।
सीएम मोहन यादव ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान राम जहां मध्य प्रदेश से गुजरे हैं और 11 साल चित्रकूट में गुजारा है ऐसे स्थान को भी हम अपने धार्मिक आस्था का केंद्र सबसे श्रेष्ठ सुविधाओं के आधार पर बनाने वाले हैं।
डॉ. मोहन यादव ने शराबबंदी को लेकर कहा कि समाज में नशाखोरी की आदत, खासकर शराब से परिवार के परिवार बराबद हो जाते हैं। यह बहुत बड़ा कष्ट है। हमने संकल्प लिया है हमारी सरकार के माध्यम से 17 अलग-अलग धार्मिक नगरियों में शराबबंदी करने की घोषणा करते हैं।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि, पांच साल के अंदर 2.70 हजार पद भरे जाएंगे। शिक्षा और स्वास्थ के क्षेत्र में हम लगातार काम कर रहे हैं। नरसिंहगढ़ मां नर्मदा के किनारे बसा है, महेश्वर भी नर्मदा के किनारे बसा है। देश भर में सांस्कृतिक अनुष्ठान हो रहे हैं। देवी अहिल्याबाई की बदौलत बाबा विश्वनाथ मुस्कुरा रहे हैं। हमारा भी संकल्प है जहां-जहां भगवान कृष्ण के पैर पड़े वहां-वहां धार्मिक स्थान विकसित किए जाएंगे। इसके अलावा एक बड़ा निर्णय कल (24 जनवरी) माहेश्वर में लिया जाएगा। हम अपने एक - एक स्थान को धार्मिक आस्था का केंद्र बनाएंगे। समाज में नशाखोरी की आदत, इससे परिवार के परिवार नष्ट हो गए हैं। हम 17 अलग अलग धार्मिक शहरों में पूरी शराबबंदी की घोषणा करते हैं। कोई देशी-कोई विदेशी नहीं।