सबसे पहले तो दिग्विजय सिंह मेरे दोस्त हैं, मुरलीधर राव के बयान पर कमलनाथ का पलटवार

पीसीसी मुख्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कमलनाथ ने इंदौर झूलेलाल मंदिर हादसे के लिए शिवराज सरकार को ठहराया जिम्मेदार।

Updated: Apr 02, 2023, 03:23 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने रविवार को पीसीसी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व सीएम ने रामनवमी के मौके पर देश के विभिन्न राज्यों में हुई हिंसा के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया। साथ ही बीजेपी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह सबसे पहले मेरे दोस्त हैं।

दरअसल, शनिवार को भोपाल में मीडिया से बातचीत के दौरान बीजेपी प्रभारी मुरलीधर राव ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह पर हमला बोला था। राव ने कहा था कि, 'सिंह जितना भाजपा को जितना बड़ा दुश्मन मानते हैं, उतना बड़ा दुश्मन पाकिस्तान को भी नहीं मानते। दिग्विजय सिंह पाकिस्तान के दोस्त हो गए हैं।' राव के इस बयान पर रविवार को कमलनाथ ने करारा पलटवार किया।

पीसीसी चीफ ने कहा, 'बीजेपी के लोग कुछ भी कहें दिग्विजय सिंह के बारे में... सभी लोग जानते हैं दिग्विजय सिंह किसके दोस्त हैं और किसके दोस्त नहीं हैं। सबसे पहले तो दिग्विजय सिंह मेरे दोस्त हैं। भाजपा, शिवराज और मंत्री आज बौखलाहट में हैं। जनता सब समझ रही है। जनता इनके कलाकारी का शिकार नहीं होने वाली है। हम देख रहे हैं कि आज देश में किस कदर महंगाई और बेरोजगारी बढ़ी हुई है।'

बीजेपी के पेट में दर्द क्यों: कमलनाथ

पीसीसी के भगवाकरण के सवाल पर कमलनाथ ने कहा, 'क्या भगवा पर बीजेपी का ट्रेडमार्क है? क्या बीजेपी ने भगवा का ठेका ले रखा है? एजेंसी ली हुई है भगवा की? बीजेपी कहती है हमने धर्म का ठेका ले रखा है? हम रंग को राजनीति में नहीं लाते है। अंतर है है कि हम सब में धार्मिक भावना है लेकिन हम उसे राजनीति में नहीं लाते हैं। लेकिन हम मंदिर जाते हैं तो बीजेपी के पेट में दर्द क्यों होता है?

रामनवमी पर इंदौर में हुई घटना को लेकर कमलनाथ ने कहा कि, 'मैं घटनास्थल पर गया था। लोगों ने बताया कि वहां अवैध निर्माण हुआ। वे मांग कर रहे थे कि अवैध निर्माण को तोड़ा जाए। शिवराज गए थे लेकिन उन्होंने लोगों से बात भी नहीं की। कौन बीजेपी नेता थे जिनके कारण यह अवैध निर्माण तोड़ा नहीं गया? ये केवल घटना नहीं है, बल्की पूरे प्रदेश के लिए उदाहरण है कि कैसे प्रदेश को चलाया जा रहा है।'

पीएम मोदी के दौरे के दौरान कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर कमलनाथ ने कहा कि हम केस करेंगे? इन्हें बिना कोई वजह गिरफ्तार क्यों किया गया। ये आज इस स्तर पर उतर गए हैं, क्योंकि इन्हें पता है कि इनका जनता में विरोध है। विकास यात्रा का 160 विधानसभा क्षेत्रों में विरोध हुआ। पीएम नरेंद्र मोदी के सुपारी देने के आरोप पर कमलनाथ ने कहा कि, 'आज सोशल मीडिया का जमाना है, सब कुछ पारदर्शी है। हमें किसी की सुपारी देने की जरूरत नहीं है, जनता समझदार हो चुकी है। जनता महँगाई और दूसरे मुद्दों पर बीजेपी की हकीकत समझ चुकी है।'