पैसा ऐसी चीज है कि नेता इधर से उधर हो जाते हैं, चंपाई सोरेन की बगावत पर बोले CM हेमंत सोरेन
JMM में मेरा अपमान हुआ है। CM रहते मैं बेहतर काम कर रहा था। मुझे हटाया गया। विधायक दल की बैठक में मुझसे इस्तीफा मांग लिया गया: चंपाई सोरेन
रांची। झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन ने JMM से बगावत कर दिया है। उन्होंने पार्टी छोड़ने के संकेत दे दिए हैं। लेकिन, वह आगे क्या करेंगे फिलहाल ये स्पष्ट नहीं है। चंपाई सोरेन की बगावत पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि पैसा ऐसी चीज है कि नेता इधर से उधर हो जाते हैं।
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, 'ये लोग (भाजपा) गुजरात, असम, महाराष्ट्र से लोगों को लाते हैं और यहां के आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों में जहर फैलाते हैं...समाज की बात तो छोड़िए, ये लोग (भाजपा) परिवार तोड़ने का काम करते हैं, पार्टियां तोड़ने का काम करते हैं। ये लगातार विधायकों को तोड़ रहे हैं। पैसा ऐसी चीज है कि नेताओं को इधर से उधर जाने में देर नहीं लगती।'
रविवार की शाम चंपाई सोरेन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि, 'JMM में मेरा अपमान हुआ है। CM रहते मैं बेहतर काम कर रहा था। मुझे हटाया गया। मुख्यमंत्री रहने के बावजूद मुझे बीच कार्यक्रम से बुला लिया गया। विधायक दल की बैठक में मुझसे इस्तीफा मांग लिया गया। मैं आश्चर्यचकित था, लेकिन मुझे सत्ता का मोह नहीं था, इसलिए मैंने तुरंत इस्तीफा दे दिया, लेकिन आत्म-सम्मान पर लगी चोट से दिल भावुक था।'
उन्होंने आगे लिखा, 'इतने अपमान एवं तिरस्कार के बाद मैं वैकल्पिक राह तलाशने हेतु मजबूर हो गया।मैंने भारी मन से विधायक दल की उसी बैठक में कहा कि - "आज से मेरे जीवन का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है।" इसमें मेरे पास तीन विकल्प थे। पहला, राजनीति से सन्यास लेना, दूसरा, अपना अलग संगठन खड़ा करना और तीसरा, इस राह में अगर कोई साथी मिले, तो उसके साथ आगे का सफर तय करना। उस दिन से लेकर आज तक, तथा आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों तक, इस सफर में मेरे लिए सभी विकल्प खुले हुए हैं।'