भाजपा में ईमानदार नेताओं की हो रही है दुर्दशा, नेता प्रतिपक्ष ने वाजपेई के भांजे को दिया कांग्रेस ज्वॉइन करने का ऑफर

बीजेपी में आपराधिक तत्वों का जमावड़ा है। भ्रष्टाचार, लूट मची हुई है। ईमानदार, भले आदमियों की बड़ी दुर्दशा हो रही है। मैं चाहूंगा कि अनूप मिश्रा कांग्रेस में शामिल हो जाएं: डॉ गोविंद सिंह

Updated: May 05, 2023, 03:00 PM IST

ग्वालियर। चुनावी साल में मध्य प्रदेश बीजेपी में भगदड़ मची हुई है। एक के बाद एक बड़े नेता सत्ताधारी दल छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी के बेटे और पूर्व मंत्री दीपक जोशी के कांग्रेस में जाने की तैयारी भी पूरी हो चुकी है। उधर पूर्व विधायक सत्यनारायण सत्तन ने भी भाजपा के विरुद्ध मोर्चा खोल रखा है। इसी बीच अब पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के भांजे अनूप मिश्रा के कांग्रेस ज्वॉइन करने की अटकलें शुरू हो गई है।

दरअसल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने अनूप मिश्रा को कांग्रेस जॉइन करने का न्योता दिया है। अनूप मिश्रा बीजेपी के संस्थापक और पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के भांजे हैं। वे मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री रहे हैं। अनूप मिश्रा पूर्व सांसद भी हैं। नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें कांग्रेस ज्वाइन करने का ऑफर देते हुए कहा, 'अनूप मिश्रा मेरे मित्र हैं। मैं चाहूंगा कि वो कांग्रेस में आएं। मैं उनका स्वागत करूंगा। बीजेपी में आपराधिक तत्वों का जमावड़ा है। भ्रष्टाचार, लूट मची हुई है। ईमानदार, भले आदमियों की बड़ी दुर्दशा हो रही है, इसलिए बेचारे उपेक्षित होकर घर बैठे हैं।'

यह भी पढ़ें: MP बीजेपी में भगदड़ से हाईकमान चिंतित, देर रात दीपक जोशी को मनाने पहुंचे मुरलीधर राव

डॉ गोविंद सिंह ने आगे कहा, 'भाजपा अवसरवादी पार्टी है। लोगों से काम लेती है। जिन लोगों ने पार्टी के लिए खून, पसीना बहाया है, उन अच्छे लोगों की उपेक्षा हो रही है। आज लूट, खसोट की सरकार बन गई है। दीपक जोशी, भंवर सिंह शेखावत, सत्तन जी यदि कांग्रेस में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है। उनको उनकी स्थिति के अनुसार पद प्रतिष्ठा देकर सम्मानित किया जाएगा।' 

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के शामिल होने के बाद बीजेपी में पुराने के पार्टी कार्यकर्ता उपेक्षित महसूस कर रहे है। ऐसे में चुनाव पूर्व सत्ताधारी दल को अभी और झटके लग सकते हैं। इससे पहले भी कई भाजपा नेता कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में आस्था जताते हुए कांग्रेस ज्वाइन कर चुके हैं।