दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में लू का कहर, आने वाले दिनों में और बढ़ेगा तापमान
देश के उत्तरी इलाकों में इस वक्त गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। ऊपर से लू के गर्म थपेड़ों ने परेशानी और बढ़ा दी है। अगले आने वाले कुछ दिनों में तापमान और ऊपर जाने की संभावना जताई जा रही है।
नई दिल्ली। देश के ज्यादातर हिस्सों में इस वक्त गर्मी का कहर जारी है। वहीं लू के थपेड़ों ने परेशानी और बढ़ा दी है। आलम ये है कि तपती धूप में लोगों का घरों से निकलना का दुश्वार हो गया है। देश के बड़े हिस्से में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन प्रचंड गर्मी का सितम देखने को मिला। जिससे लोगों की सेहत और आजीविका प्रभावित हुई।
अगले कुछ दिनों तक गर्मी का सितम ऐसे ही जारी रहने की उम्मीद जताई जा रही है। अगले पांच दिनों के दौरान पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, गुजरात और उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है।
राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को अधिकतम तापमान थोड़ा लुढ़क कर 42.2 डिग्री सेल्सियस पर रहा, जो मौसम के औसत से 2.2 डिग्री अधिक है, लेकिन अब भी 'येलो' अलर्ट जोन में है। दिल्ली में पिछले चार दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है। मौसम विभाग ने गुरुवार से शनिवार तक लू और भीषण लू की स्थिति के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मंगलवार को अधिकतम तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा, जिससे दैनिक जीवन प्रभावित हुआ। साथ ही कड़ी धूप की वजह से लोग दोपहर में घरों से बाहर निकलने से बचते नजर आए।
मंगलवार को मध्य प्रदेश के कई जिलों में पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया। इस बीच रतलाम सबसे हॉट रहा। यहां तापमान 45.6 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा था। इसके अलावा भोपाल और उज्जैन सीजन के सबसे गर्म शहर रहे। भोपाल में पारा 43.3 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। वहीं, उज्जैन में 44.1 डिग्री दर्ज किया गया।