30 लाख ट्रांसफर करो, वरना बाबा सिद्दीकी जैसा हाल करेंगे, BJP मंत्री को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी

बिहार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने आरोप लगाया कि उन्हें एक व्यक्ति से जान से मारने की धमकी मिली है, जिसने खुद को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई बताया है।

Updated: Jan 15, 2025, 02:32 PM IST

पटना। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है। इसी क्रम में अब भाजपा के एक मंत्री को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर जान से मारने की धमकी मिली है। कॉलर ने उनसे 30 लाख रुपए की भी डिमांड की है। साथ ही कहा है कि रकम नहीं मिलने पर बाबा सिद्दीकी जैसा हाल किया जाएगा।

बिहार सरकार में श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मंगलवार को इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मंत्री संतोष कुमार सिंह ने मीडिया से कहा कि मंगलवार को मेरे मोबाइल फोन पर एक कॉल आई...कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई बताया। उसने 30 लाख रुपये मांगे। कुछ देर बाद उसने फिर से कॉल की....मुझे बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की याद दिलाई और पैसे न देने पर उसी तरह जान से मारने की धमकी दी।

यह भी पढे़ं: हरियाणा BJP के अध्यक्ष पर हिमाचल में गैंगरेप की FIR, महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर किया कुकर्म

मंत्री संतोष सिंह को फोन करने वाले शख्स ने कहा, 'जिस तरह बाबा सिद्दीकी का मर्डर हुआ, तेरा भी होगा। तेरी गाड़ी का नंबर 00011 है, जिस भी गाड़ी में बैठोगे, मार देंगे। कौन से गांव में बैठे हो, मैसेज कर उधर ही मार दूंगा। अगर जिंदगी की सलामती चाहते है तो 30 लाख रुपए ट्रांसफर कर दो। सोच कर बताना, दोबारा मैसेज नहीं करूंगा। तुम्हारी पार्टी में जितने भी लोग हैं, जिसको जो बोलना है बोल दो। तब बताऊंगा तुझे।'

बताया जा रहा है कि मंत्री अपने पटना स्थित ऑफिस में थे, तभी लॉरेंस की ओर से धमकी भरा कॉल और मैसेज आया है। मामले की जांच के लिए कोतवाली थाना प्रभारी राजन कुमार मंत्री संतोष सिंह के कार्यालय नियोजन भवन पहुंचे हैं। मंत्री संतोष सिंह ने इस संबंध में डीजीपी से भी बात की है। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार ने कहा कि इस मामले में कोतवाली थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। एक विशेष जांच दल का गठन किया गया।